Rimjhim

इस चित्रा के बारे में बच्चों से बातचीत करें - यह स्वूफल में किस समय का दृश्य है? बच्चे क्या कर रहे हैं? बच्चे कौन - कौन से खेल, खेल रहे हैं? चित्रा में कितने बच्चे हैं और कितने बड़े हैं? आपस में कौन क्या बात कर रहा होगा? बच्चों से चित्रा में सबके लिए नाम सोचने को कहंें। 1. झूला अम्मा आज लगा दे झूला, इस झूले पर मैं झूलूँगा। इस पर चढ़कर, उफपर बढ़कर, आसमान को मैं छू लूँगा। झूला झूल रही है डाली,झूल रहा है पत्ता - पत्ता। इस झूले पर बड़ा मशा है,चल दिल्ली, ले चल कलकत्ता। झूल रही नीचे की ध्रती, उड़ चल, उड़ चल, उड़ चल, उड़ चल। बरस रहा है रिमझिम, रिमझिम, उड़कर मैं लूटूँ दल - बादल। झूले ही झूले बताओ, इनमें किन चीशों पर तुम झूले पफाटक झाड़ू दरी मेश अलमारी मुझे .....................पर झूलने में मशा आता है। मुझे .....................पर झूलने में डर लगता है। मुझे ..................... पर झूलने पर डाँट पड़ती है। तुम इन झूलों पर भी झूले होगे। इन झूलों को तुमने कहाँ - कहाँ देखा है? मेला स्वूफल पावर्फ घर का आँगन बगीचा झूले से सुहानी को क्या - क्या दिख रहा होगा? इस चित्रा के बारे में बच्चों से बातचीत करें μ बच्चे कौन - सा खेल खेल रहे हैं? बाकी बच्चे कहाँ हैं? कितने बच्चे छिपे हैं? यह किस पेड़ का तना है? स्वूफल के आसपास क्या है? इस चित्रा में क्या तुम्हें सुहानी दिखाइर् दे रही है? 15 मिलाओ ठेला झूला पेड़ गठरी खाली जगह भरो और पिफर छुपने की इन जगहों पर ................के पीछे ................के नीचे पेड़ उफपर बनी चीशों के नाम उन अक्षरों के नीचे लिखो जो उनमें आते हैं। ठ छ म अ न मछली मछली

RELOAD if chapter isn't visible.