chapter8 8. तितली और कली हरी डाल पर लगी हुई थी, नन्ही सुंदर एक कली।। तितली उससे आकर बोली, तुम लगती हो बड़ी भली। अब जागो तुम आँखें खोलो, और हमारे संग खेलो। फैले सुंदर महक तुम्हारी, महके सारी गली गली। lished कली छिटककर खिली रंगीली, तुरंत खेल की सुनकर बात। साथ हवा के लगी भागने. तितली छूने उसे चली। not to be 46 कविता से • तितली कली के पास क्यों गई थी? • तितली और कली ने क्या खेल खेला? • तितली के क्या कहने पर कली खुश हो गई? अंदाज़ा लगाओ • तितली कली के पास कब गई होगी? 49€ दोपहर 2014 • तुमने समय का अंदाज़ा कैसे लगाया? दोपहर शाम शाम blished दो-दो बार गली-गली का मतलब है सारी गलियाँ। कली-कली का मतलब है सारी कलियाँ। अब नीचे लिखे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए वाक्य बनाओ- घड़ी-घड़ी। जगह-जगह घर-घर डाल-डाल मिलते-जुलते शब्द • कविता में से वे शब्द ढूंढो जो सुनने में कली जैसे लगते हैं। जैसे–कली, भली । • नीचे दिए गए शब्दों जैसे कुछ शब्द अपने मन से जोड़ो। “बोलो •••••• ••••••तितली•••••••••••••डाल•••••• ....................... ........... 47 ' । क ग """"""""" महके सारी गली-गली • महक तुम्हें अच्छी भी लग सकती है और बुरी भी। अच्छी लगने वाली महक को कहेंगे । बुरी लगने वाली महक को कहेंगे । • ऐसी चीज़ों के नाम लिखो जिनकी महक तुम्हें पसंद है और जिनकी पसंद नहीं है- पसंद है। पसंद नहीं है। • तुम्हारे आसपास ऐसे कौन-कौन से फूल हैं जिनकी बहुत तेज़ महक है? फूलों के नाम अपनी भाषा में लिखो। • तुम्हारे घर में किस-किस तरह की महक आती है? (जैसे- साबुन या तेल की महक गुसलखाने से) 48 तुम्हारी बात खेलने के लिए कली तुरंत जाग गई थी। तुम किस काम के लिए तुरंत जाग जाओगी और किस काम के लिए जागना पसंद नहीं करोगी? क्यों? जागेंगे नहीं जायेंगे punished रंग-बिरंगी हरी डाल पर लगी हुई थी नन्ही सुंदर एक कली। कविता में पौधे की डाल हरे रंग की बताई गई है। नीचे लिखी चीजें किन-किन रंगों की हो सकती हैं? ••••••••••••• तितली :: सूरजमुखी ............... ............... पेंसिल प्याला ************ कुर्ता ********** HIT संतरा ............... मिट्टी बैंगन •••••• लड्डू . संतरा 49