निम्नलिखित प्रशनों के उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए-

बड़े भाई साहब ने जि़दगी के अनुभव और किताबी ज्ञान में से किसे और क्यों महत्वपूर्ण कहा है?


बड़े भाई साहब ने जिंदगी के अनुभव को किताबी ज्ञान से अधिक महत्वपूर्ण माना है। उनके अनुसार, व्यक्ति जिंदगी के अनुभवों से शिक्षा लेकर ही लोगों के साथ सही व्यवहार करना सीखता है। पाठ के अंत में उन्होंने अपने मां और दादा का उदाहरण देकर बताया है कि किस तरह बिना पढ़े लिखे वो जिंदगी की हर परीक्षा में आसानी से सफल हो जाते हैं। ये सब सिर्फ उन्हें जीवन के अनुभवों से मिला है। कोई भी किताब हमें वो नहीं सिखा सकती जो जिंदगी सिखा जाती है।


1
1