8

1.PNG

इस चित्र के बारे में बच्चों से बातचीत करें – यह स्कूल में किस समय का दृश्य है? बच्चे क्या कर रहे हैं? बच्चे कौन से खेल खेल रहे हैं? चित्र में कितने बच्चे और कितने बड़े हैं? आपस में कौन क्या बात कर रहा होगा? बच्चो से चित्र में सबके लिये नाम सोचने को कहें?

9

2.PNG

10

QR Code Chapter 2 2.PNG

1. झूला

अम्मा आज लगा दे झूला ,

इस झूले पर मैं झूलूँगा।

इस पर चढ़कर , ऊपर बढ़कर ,

आसमान को मैं छू लूँगा।

झूला झूल रही है डाली ,

झूल रहा है पत्ता - पत्ता।

इस झूले पर बड़ा मज़ा है ,

चल दिल्ली , ले चल कलकत्ता।

11

3.PNG

झूल रही नीचे की धरती ,

उड़ चल , उड़ चल ,

उड़ चल , उड़ चल।

बरस रहा है रिमझिम , रिमझिम ,

उड़कर मैं लूटू दल - बादल।

12

झूले ही झूले

बताओ इनमें किन चीज़ों पर तुम झूले की तरह झूल सकते हो ?

4.PNG

टायर

5.PNG

फाटक

7.PNG

दरी

8.PNG

मेज़

6.PNG

झाड़ू

9.PNG

डाली

10.PNG

पैर वाला झूला

11.PNG

अलमारी

मुझे _____ पर झूलने में मज़ा आता है।

मुझे _____ पर झूलने में डर लगता है।

मुझे _____ पर झूलने पर डाँट पड़ती है।

13

तुम इन झूलों पर भी झूले होगे। इन झूलों को तुमने कहाँ - कहाँ देखा है ?

मेला , स्कूल , पार्क , घर का आँगन , बगीचा

7.PNG

_____

9.PNG

_____

13.PNG

_____

12.PNG

_____

12.PNG

_____

see saw.JPG

_____

झूले से सुहानी को क्या - क्या दिख रहा होगा ?

13.PNG

14

14.PNG
15

15.PNG

इस चित्र के बारे में बच्चों से बातचीत करें बच्चे कौन - सा खेल खेल रहे हैं ? बाकी बच्चे कहाँ हैं ? कितने बच्चे छिपे हैं ? यह किस पेड़ का तना है ? स्कूल के आसपास क्या है ? इस चित्र में क्या तुम्हें सुहानी दिखाई दे रही है ?

मिलाओ

14.PNG

ठेला

15.PNG

झूला

16.PNG

पेड़

177.PNG

गठरी

खाली जगह भरो और फिर छुपने की इन जगहों पर बच्चों के चित्र बनाओ।

20.PNG

पेड़ के पीछे

21.PNG

_____ के नीचे

22.PNG

_____ के नीचे

23.PNG

_____ के पीछे

17

पकड़न पकड़ाई

1.PNG

2.PNG

3.PNG

4.PNG

5.PNG

6.PNG

7.PNG

8.PNG

9.PNG

ऊपर बनी चीज़ों के नाम उन अक्षरों के नीचे लिखो जो उनमें आते हैं।

मछली

मछली

यहाँ मछली दो बार लिखा गया है। क्या किसी और चीज़ का नाम भी तुमने दो बार लिखा है ?

______________________________________