Table of Contents
48
49
50
51
छूटी मेरी रेल।
रे बाबू , छूटी मेरी रेल।
हट जाओ , हट जाओ भैया !
मैं न जानूँ , फिर कुछ भैया !
टकरा जाए रेल।
धक - धक , धक - धक , धू - धू , धू - धू !
भक - भक , भक - भक , भू - भू , भू - भू !
छक - छक छक - छक , छू - छू , छू - छू !
करती आई रेल।
इंजन इसका भारी - भरकम।
बढ़ता जाता गमगम गमगम।
धमधम धमधम , धमधम धमधम।
करता ठेलम ठेल।
सुनो गार्ड ने दे दी सीटी।
टिकट देखता फिरता टीटी।
सटी हुई वीटी से वीटी।
करती पेलम पेल।
छूटी मेरी रेल।
52
इतने सारे रंग
पिछले पन्नों में इन रंगों को ढूँढ़ो। इन रंगों वाली चीज़ों के चित्र बनाओ।
** इतने सारे बिखरे रंग ! तुम्हें चाहिए कौन - सा रंग ?
मुझे चाहिए लाल रंग
मुझे चाहिए हरा रंग
मुझे चाहिए पीला रंग
मुझे चाहिए काला रंग
53
नाम बताओ
_______________
_______________
_______________
_______________
_______________
पूरा करो
छूटी मेरी रेल, रे बाबू ______________________________________ |
सुनो गार्ड ने दे दी _______________________________________ |
हर डिब्बे पर उसके रंग वाली किसी चीज़ का नाम लिखो।
- अब तक पिछले पन्नों में जितनी भी चीज़ों के नाम आए हैं उनकी सूची बच्चों की मदद से श्यामपट्ट पर लिखें। उन चीज़ों में से किसी एक चीज़ को रंग के अनुसार अलग - अलग रंग के डिब्बों में लिखने को कहें।