Table of Contents
96
चकई के चकदुम , चकई के चकदुम !
गाँव की मडैया , साथ रहें हम - तुम।
चकई के चकदुम , चकई के चकदुम !
ग्वाले की गैया , दूध पिएँ हम - तुम।
97
चकई के चकदुम , चकई के चकदुम !
कागज़ की नैया , पार करें हम - तुम।
चकई के चकदुम , चकई के चकदुम !
फुलवा की बगिया , फूल चुनें हम - तुम।
चकई के चकदुम , चकई के चकदुम !
खेल खतम भैया ! आओ चलें हम - तुम !
98
इस चित्र में क्या क्या दीखाई दे रहा हैं?
महाराष्ट्र की वरली शैली में बने इस चित्र की ओर बच्चों का ध्यान दिलाएँ।
99
हम - तुम , तुम - हम
चकई के चकदुम , कवि बनें हम - तुम। चकई के चकदुम , चकई के चकदुम अम्मा की रसोई , खाना खाएँ हम - तुम।। |
|
| चकई के चकदुम , चकई के चकदुम _____________________________ चकई _________________________ चकई के ______________________ |
अब बनाकर देखो
पढ़ो और उसका चित्र बनाओ।
कागज़ की नैया ,
पार करें हम - तुम।
गाँव की मडैया ,
साथ रहें हम - तुम।
फुलवा की बगिया ,
फूल चुनें हम - तुम।