Table of Contents
100
समरसिंह थे बहुत अकड़ते ,
छोटी , कितनी छोटी।
मैं हूँ आलू भरा पराँठा ,
छोटी पतली रोटी।
मैं हूँ लंबा , मोटा तगड़ा , छोटी पतली दुबली।
मैं मोटा पटसन का रस्सा ,
छोटी कच्ची सुतली।
लेकिन जब बैठे सी - सॉ पर ,
होश ठिकाने आए ,
छोटी जा पहुँची चोटी पर ,
समरसिंह चकराए।
101
पहुँचेगा कौन चोटी पर ?
मोटा - तगड़ा समरसिंह नीचे रह गया।
पतली - दुबली छोटी ऊपर पहुँच गई।
बताओ इनमें से कौन ऊपर जाएगा , कौन नीचे रह जाएगा ?
तुम तुम्हारा दोस्त / सहेली
गोला लगाओ ?
समरसिंह बहुत अकड़ते थे। इनमें से कौन - कौन अकड़ेगा ?
राजा, कक्षा का मॉनीटर, सुहानी, पहलवान, शेर, चोर, तुम्हारा दोस्त
- बच्चों से सी - सॉ पर चित्र बनवाए जा सकते हैं। बच्चों से पूछे सी - सॉ को वे अपनी भाषा में क्या कहते हैं ?