Table of Contents
112
हल्लम हल्लम हौदा , हाथी चल्लम चल्लम ,
हम बैठे हाथी पर , हाथी हल्लम हल्लम।
लंबी लंबी लँड फटाफट , फट्टर फट्टर
लंबे लंबे दाँत खटाखट , खट्टर खट्टर।
भारी भारी मूंड मटकता , झम्मम झम्मम ,
हल्लम हल्लम हौदा , हाथी चल्लम चल्लम।
113
पर्वत जैसी देह थुलथुली , थल्लल थल्लल
हालर हालर देह हिले , जब हाथी चल्लल
खंभे जैसे पाँव धपाधप , बढ़ते घम्मम ,
हल्लम हल्लम हौदा , हाथी चल्लम चल्लम।
हाथी जैसी नहीं सवारी , अग्गड़ - बग्गड़
पीलवान पुच्छन बैठा है , बाँधे पग्गड़
बैठे बच्चे बीच सभी हम , डग्गम डग्गम ,
हल्लम हल्लम हौदा , हाथी चल्लम चल्लम।
दिनभर घूमेंगे हाथी पर , हल्लर हल्लर
हाथी दादा , जरा नाच दो , थल्लर थल्लर
अरे नहीं , हम गिर जाएँगे घम्मम घम्मम ,
हल्लम हल्लम हौदा , हाथी चल्लम चल्लम।
114
हाथी मेरे साथी
बताओ तो जानें
कौन कैसा ?
कविता पढ़कर बताओ।
हाथी -- चल्लम चल्लम
सूड -- ___________
_____ -- _____ दाँत
_____ -- _____ सूड
देह -- ___________.
पाँव -- ___________.
बच्चे -- ___________ .