marigold_3

4. अधिक बलवान कौन ?

एक बार हवा और सूरज में बहस छिड़ गई। हवा ने सूरज से कहा- मैं तुमसे अधिक बलवान हूँ।।। सूरज ने हवा से कहा- मुझमें तुमसे ज़्यादा ताकत है। इतने में हवा की नज़र एक आदमी पर पड़ी। हवा ने कहा- इस तरह बहस करने से कोई फायदा नहीं है।   जो इस आदमी का कोट उतरवा दे , वही ज़्यादा बलवान है। 

सूरज हवा की बात मान गया। उसने कहा- ठीक है। दिखाओ अपनी ताकत। 

हवा ने अपनी ताकत दिखानी शुरू की। 

आदमी की टोपी उड़ गई। पर कोट उसने अपने दोनों हाथों से शरीर से लपेटे रखा और जल्दी-जल्दी कोट के बटन बंद कर लिए।

कोट पहने हुए एक आदमी की टोपी उड़ गई और वह एक हाथ से अपने कोट के बटन बंद कर रहा है और उसने अपना दूसरा हाथ अपनी आँखों पर  रखा हुआ है।  

हवा और ज़ोर से चलने लगी। 

अंत में आदमी नीचे ही गिर पड़ा। पर कोट उसके शरीर पर ही रहा। अब हवा थक गई थी। 

सूरज ने कहा- हवा , अब तुम मेरी ताकत देखो। सूरज तपने लगा। 

आदमी ने कोट के बटन खोल दिए। सूरज की गर्मी और बढ़ी। आदमी ने कोट उतार दिया और उसे हाथ में लेकर चलने लगा।

आदमी को पसीना आ रहा है और वह अपना कोट उतार रहा है।

सूरज ने कहा-देखी मेरी ताकत ? उतरवा दिया न कोट ? हवा ने सूरज को नमस्कार किया और कहा-मान गई । तुम्हारी ताकत को।

हवा की बात

  • हवा को ऐसा क्यों लगा होगा कि वह सूरज से अधिक बलवान है ?
  • हवा आदमी का कोट कैसे उतरवा सकती थी ? कोई तरकीब सोचो।

गर्मी

  • आदमी ने गर्मी लगने पर कोट उतार दिया। तुम गर्मी लगने पर क्या-क्या करती हो ?

_____

_____

_____

किसमें कितनी ताकत

बताओ , इनमें से कौन अधिक बलवान है ? तुम्हें ऐसा क्यों लगता है ?

  • सूरज या हवा ?

मुझे लगता है कि _____ अधिक बलवान है

क्योंकि _____

  • हाथी या शेर?

  मुझे लगता है कि _____  अधिक बलवान है

        क्योंकि _____  

  • गर्मी या सर्दी ?

      मुझे लगता है कि _____  अधिक बलवान है

     क्योंकि_____

ताकत की बात

(क) हवा ने अपनी ताकत दिखाने के लिए क्या किया ?

( ख) सूरज ने अपनी ताकत दिखाने के लिए क्या किया ?

( ग) ये सब अपनी ताकत दिखाने के लिए क्या करेंगे ?

  • पानी
  • बादल
  • पहाड
  • सर्दी

तो क्या होता

मान लो कि हवा ने कहा जो मिट्टी में गड़े इस तंबू को उखाड़ दे , वह ज्यादा ताकतवर होगा। ऐसा होता तो कहानी में आगे क्या होता ? सोचो और बताओ।

शब्दों का खेल

ता

यहाँ पर छह शब्द छिपे हैं-

ताज , महल , जम , हल , ताल , मल

नीचे लिखे शब्द में तुम भी इसी तरह आठ शब्द ढूँढ़ो।

ड़ी

एक के बदले दूसरा

  • बलवान की जगह हम ताकतवर शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं। नीचे लिखे शब्दों की जगह तुम और कौन-से शब्द चुन सकती हो ?

अधिक _____

शरीर_____

फ़ायदा _____

झगड़ा_____

नमस्कार_____

सर्दी_____