marigold_3

7. मेरी किताब

एक कमरे में अल्मारिओ में अनेक किताबे हैं और कुछ किताबे जमीन पर भी गिरी हुई हैं। एक लड़की यह सब देख कर हैरान हो गई।

माँ ने वीरू को एक संदेश देकर अपनी बहन के पास भेजा। मौसी ने प्यार से वीरू को अंदर बुलाया और बैठक में ले गई। बैठक में कदम रखते ही वीरू अचरज से ठिठक गई। उसने । सोचा- बाप रे! इतनी सारी किताबें! 

वहाँ नीचे से ऊपर तक किताबों से भरे खानों वाली दो लंबी दीवारें थीं। वह आँखें फाड़े देखती रही। अंत में उसने साहस करके पूछा- क्या आपके पास बच्चों के लिए भी किताबें हैं ? मौसी ने कहा- हाँ , यह देखो , यह वाला खाना और यह वाला। वीरू ने हैरानी से कहा- इतनी ढेर सारी किताबें! मेरे पास तो इतनी किताबें नहीं हैं। मौसी ने कहा- यदि तुम चाहो तो मैं पढ़ने के लिए तुम्हें कुछ किताबें दे सकती हूँ। तुम्हें किस तरह की किताबें सबसे अधिक पसंद हैं ? वीरू ने धीरे से कहा- मुझे मालूम नहीं। मौसी ने एक किताब निकाल कर वीरू को पकड़ाई और कहा- तुम यह किताब पढ़कर देखो।

एक खुली हुई किताब।

वीरू घबराकर पीछे हटी और बोली- बाप रे! यह तो बहुत मोटी है। मौसी ने सुझाव दिया- अच्छा , तो फिर शायद यह वाली ठीक रहेगी। वीरू बोली- यह बहुत बड़ी है , मेरे बस्ते में नहीं आएगी।


मौसी ने एक तीसरी किताब दिखाई- औरइसके बारे में क्या खयाल है ? वीरू ने किताब के पन्ने पलटे और यह फैसला किया- इसमें पढ़ने के लिए बहुत कम है , इतनी छोटी-छोटी तस्वीरें! और यह किताब बहुत पतली है।

हाथ में एक किताब पकड़े हुए एक औरत ।

मौसी ने कहा- वीरू , मुझे तो लगता है कि मैं तुम्हारे लिए किताब नहीं चुन सकती। ऐसा करना , अगली बार जब तुम आओ तो अपने साथ एक फुट्टा लेती आना। वीरू ने पूछा- फ़ुट्टा , क्यों ?

एक बच्ची के हाथ में एक किताब है।

मौसी ने हँसकर कहा- तुम्हें जितनी मोटी किताब चाहिए तुम नापकर ले लेना। ठीक है न! वीरू ने माँ के भेजे हुए कागज़ को मेज़ पर रखा और भाग खड़ी हुई।

बातें किताबों की  

बाप रे! इतनी किताबें

  • क्या तुमने भी बहुत सारी किताबें एक साथ देखी हैं ? कहाँ ?
  • तुम्हारे बस्ते में भी बहुत सारी किताबें होंगी। उन सभी किताबों में से तुम्हारी मनपसंद किताब कौन-सी है ? क्यों ?
  • यहाँ कुछ किताबों के पन्नों के चित्र दिए हैं और उनके नाम लिखे हैं।

किताबों के पन्नों के कुछ चित्र । एक पर एक मछली बनी है, दूसरे चित्र पर एक लड़का और एक लड़की, तीसरे चित्र पर एक लड़का और एक गेंद और चौथे पर दो दोस्त बने हैं।

तुम इनमें से कौन-सी किताब पढ़ना चाहोगे ? क्यों ?

  _____

  _____


नाप-तौल

(क) मौसी ने वीरू को छुट्टा लाने के लिए क्यों कहा ?

( ख) अलग-अलग चीज़ों को नापने या तौलने के लिए अलग-अलग चीज़ों का इस्तेमाल करते हैं। तुम नीचे दी गई चीज़ों को किन चीज़ों से मापोगे ?

एक कपड़े का रोल।

पानी से भरा एक पतीला

एक आम

एक पन्ना

मेज

  • कपड़े को ______
  • आम को ______
  • मेज़ को _____
  • कागज़ को _____
  • पानी को _____

एक लड़की एक किताब पढ़ रही है और पास ही अनेक किताबे रखी हैं।


आओ खेलें अंत्याक्षरी

वा अब तक तो तुमने बहुत सारे शब्द सीख लिए होंगे। आओ शब्दों की अंत्याक्षरी खेलें। देखें तुम कितने शब्द बना पाते हो। शुरुआत हम कर देते हैं

एक हाथी पर लिखा है किताब, दूसरे अपर लिखा है बंदर और तीसरे पर लिखा है रस्सी, और अनेक हाथी बने हैं, जिन पर कुछ नहीं लिखा है।

पसंद-नापसंद

वीरू को मौसी ने किताबें चुनने के लिए कहा तो वह नहीं चुन पाई।

तुम्हें अपनी पसंद की चीजें चुनने को कहा जाए तो तुम कौन-कौन सी चीजें चुनोगे?

_____

_____

_____

_____

_____

_____