Table of Contents
पाठ -2 गिनो मगर समूह में
देखो और संख्या का अंदाज़ा लगाओ।
क्या तुम अंदाज़ा लगा सकते हो यहाँ कितने कप हैं ?
कितने जोड़ी जूते हैं — क्या तुम अंदाजा लगा सकते हो ?
3 और 3 6 कप हुए। 4 कप नीचे हैं , तो कुल 10 कप होने चाहिए।
यहाँ तीन लाइनें हैं और हर लाइन में तीन जोड़ी जूते हैं। इसलिए यहाँ 9 जोड़ी जूते हैं।
- देखो , किस तरह अलग - अलग चीज़े समूह में रखी हैं। बिना हर चीज़ को गिने इनकी संख्या का अंदाज़ा लगाओ।
_____ गिलास
_____ चूड़ियाँ
_____ कान की बालियों की जोड़ियाँ
यहाँ तीन समूहों में चम्मच रखे गए हैं।
- हर समूह में कितने चम्मच हैं ? _____
- अंदाज़ा लगाओ चम्मचों की कुल संख्या कितनी होगी ? _____
अपने चारों ओर की वस्तुओं की संख्या का अंदाजा लगाने के लिए बच्चों को प्रेरित करें। गतिविधि का उद्देश्य बच्चों को समूह में रखी वस्तुओं को देखकर उनको गिनने के तरीकों से परिचित कराना है।
कम या ज्यादा , लगाओ अंदाज़ा
सही उत्तर में गोला लगाओ —
तुम्हारे मुँह में दाँतों की संख्या
- 40 से अधिक
- 40 से कम
एक संतरे में बीजों की संख्या
- 50 से अधिक
- 50 से कम
माचिस की डिबिया में तीलियों की संख्या
- 30 से अधिक
- 30 से कम
तुम्हारी कक्षा में पेंसिलों की संख्या
- 45 से अधिक
- 45 से कम
साइकिल के पहिए में तीलियों की संख्या
- 20 से अधिक
- 20 से कम
कूदते रहो - गिरना मना है
- तुम बिना गिरे अपने दाएँ पैर से लगातार कितनी बार। कूद सकते हो ? _____
- तुम बिना गिरे अपने बाएँ पैर से लगातार कितनी बार कूद सकते हो ? _____
बिंदु जोड़ो
जोजो भूखा है। 21 से 52 तक के बिंदुओं को क्रम में जोड़ो और पता करो कि इन बिंदुओं में उसके खाने के लिए क्या छिपा है।
शरारती भूरू
भूरू ने इस पुस्तक के कुछ पन्नों को फाड़ दिया है।
पन्नों पर संख्याओं को उनके सही क्रम में लिखो —
उलझ न जाए पूँछ
चिपकू चूहे की खूब लंबी पूंछ है।
जब वह सो रहा था तब शरारती बिल्ली ने उसकी पूँछ को खंबों से बाँधने की सोची।
उसने सबसे बड़ी संख्या वाले खंबे से शुरू किया। एक - एक कर वह छोटी संख्या वाले खंबों से पूँछ को बाँधती चली गई।
पूँछ बाँधने में उसकी मदद करो। लेकिन ध्यान रखना कि कहीं भी पूँछ का कोई हिस्सा दूसरे हिस्से को न तो छुए न पार करे।
खूब बड़ी गाजर
एक बुढ़िया ने बोया दाना
गाजर का था पौध लगाना
गाजर हाथों हाथ बढी
खूब बढ़ी भई खूब बढ़ी
बूढ़े ने बुढ़िया से बोला
मैं लेकर जाता हूँ झोला
बहुत समय बीता है हाय !
गाजर के हलवे को खाए
बुढ़िया बोली बाग में जाओ
उगी हुई गाजर ले आओ
बूढ़ा जल्दी बाग में आया
गाजर पकड़ी ज़ोर लगाया
हाय हाय कर बूढा हाँफत
बची न बूढ़े में कुछ ताकत
नहीं बना भई नहीं बना
काम हमारा नहीं बना
और बुलाओ एक जना
बूढा बुढ़िया को ले आया
दोनों ने मिल ज़ोर लगाया
हिल न पाई ज़रा भी गाजर
हाथों में था दर्द समाया
नहीं बना भई नहीं बना
काम हमारा नहीं बना
और बुलाओ एक जना
बुढ़िया ने पोती को बुलाया
तीनों ने मिल ज़ोर लगाया
फिर भी हिल न पाई गाजर
दुःख से सबने मुँह लटकाया
नहीं बना भई नहीं बना
काम हमारा नहीं बना
और बुलाओ एक जना
पोती का शेरू भी आया
चारों ने मिल ज़ोर लगाया
किस्मत थी उनकी न अच्छी
गाजर कोई पाड़ न पाया
नहीं बना भई नहीं बना
काम हमारा नहीं बना
और बुलाओ एक जना
शेरू पूसी को ले आया
फिर पाँचों ने ज़ोर लगाया
कुछ - कुछ हिलने लगी वो गाजर
फिर भी थी कुछ कसर बकाया
नहीं बना भई नहीं बना
काम हमारा नहीं बना
और बुलाओ एक जना
पूसी की सुन चूँचूँ आया
सबने मिलकर ज़ोर लगाया
ताकत ने सबकी काम किया
गाजर को जड़ से पाड़ दिया
बन गया भई बन गया
काम हमारा बन गया
अब नहीं चाहिए कोई नया
मैं हूँ सबसे बड़ा शक्तिमान
लेकर गाजर गए रसोई
सबने मिलकर गाजर धोई
काट - छाँटकर उसे पकाया
गाजर का हलवा बनवाया
उड़ी हर तरफ़ खुशबू उसकी
मन जिससे सबका ललचाया
बूढा , बुढ़िया , पोती , शेरू , पूसी , चूँचूँ ने मिल खाया।
चित्र देखो और लिखो —
- कितने लोग गाजर उखाड़ रहे हैं ?
- सबसे पहले गाजर खींचने वाला कौन था ?
- बिल्ली इस लाइन में _____ स्थान पर है।
- चौथे स्थान पर गाजर उखाड़ने वाला कौन था ? _____
- बिल्ली के आने से पहले कितने लोग गाजर उखाड़ रहे थे ?
- इस लाइन में जो तीसरे नम्बर पर है उसके सिर पर टोपी लगाओ।
- इस लाइन में छठे वाले की मूंछ बनाओ।
क्रमसूचक संख्याओं का प्रयोग करते हुए शिक्षक अभ्यास के लिए गतिविधियाँ बना सकते हैं। उदाहरण के लिए छह छात्रों को एक पंक्ति में खड़ा करें। उन्हें एक नियत स्थान यथा प्रथम , द्वितीय , तृतीय आदि किसी संदर्भ में दें। उन्हें कुछ मज़ेदार कार्य करने को दें जैसे – तीसरा बच्चा अपने सहयोगी को गुदगुदी करे , दूसरा बच्चा अपनी नाक पकड़े आदि। इस गतिविधि पर कार्य करते समय पत्तियों, जड़ों पर भी चर्चा करें।
सीमा का सैंकड़ा
सीमा ने अलग - अलग तरह की बिंदियों से एक डिज़ाइन बनाया है।
- अलग - अलग समूहों को ध्यान से देखो और बिंदियों की कुल संख्या का अंदाज़ा लगाओ।
- कुछ और समूहों के चित्र बनाओ ताकि 100 बिंदियाँ पूरी हो जाएँ। तुम्हें कितनी और बिंदियाँ बनानी पड़ीं ?