Table of Contents
पाठ -7 जग और मग
नींबू पानी बनाओ और मज़े से पिओ
तुम्हें चाहिए —
आधा नींबू
एक चुटकी नमक
एक चम्मच चीनी
एक गिलास पानी
कैसे बनाएँ —
अंदाज़ा लगाओ और फिर पता करो —
आधे नींबू से तुम्हें कितनी बूंद नींबू का रस मिलता है ? _____
एक पूरे नींबू से तुम्हें कितनी बूंद नींबू का रस मिलता है ? _____
नींबू के रस की कितनी बूंदों से एक चम्मच भर जाएगा। _____
अपने नींबू पानी का आनन्द उठाओ !
कोई पेय बनाने के लिए आमतौर पर आसपास उपलब्ध वस्तुओं का प्रयोग किया जा सकता है और पेय पदार्थ का नाम भी बदला जा सकता है। मुख्य रूप से ध्यान आयतन पर होना चाहिए।
6 गिलास नींबू पानी बनाने के लिए —
तुम्हें कितने नींबू चाहिए ? _____
तुम कितने चम्मच चीनी लोगे ? _____
गाँव के मेले में नींबू पानी का स्टॉल
चैत्रा के गाँव में एक मेला लगा है। चैत्रा , नज़ीम और अनीश नींबू पानी बेचने का स्टॉल लगाना चाहते हैं। वे बाल्टी भरकर नींबू पानी बनाते हैं।
वे दो अलग - अलग तरह के गिलास का इस्तेमाल करते हैं।
चलो, 1 बड़ा गिलास 10 रुपये में बेचें ।
हम 5 रुपये में छोटा गिलास बेचेंगे
नींबू पानी ठंडा ठंडा कूल कूल
अनीश एक जग लाया
क्या तुम समझते हो कि बाल्टी की बजाय एक जग से गिलास में पानी डालना ज़्यादा आसान होता है ?
नज़ीम ने देखा कि 2 बड़े गिलास से जग भरता है।
शबनम जग भरकर नींबू पानी खरीदना चाहती है। उसे कितने रुपये देने होंगे? _____
चैत्रा ने देखा कि 2 छोटे गिलास से 1 बड़ा गिलास भरता है।
कितने छोटे गिलास नींबू पानी से एक जग भरेगा ? _____
कितने छोटे गिलास नींबू पानी से आधा जग भरेगा ? _____
बर्तन भरने का मज़ा
पता करो कितने कप पानी से तुम्हारी बोतल भरेगी।
पहले अंदाज़ा लगाओ और फिर करके देखो।
अब उसी कप से दूसरी बोतल भरो।
किस बोतल में कम पानी भरा है ?
उसी कप से पानी किसी और बोतल में डालकर देखो।
किस बोतल में सबसे कम पानी है ?
सुनयना और जसप्रीत रसोईघर से कई तरह के बर्तन लाए। उनके पास एक जग , एक गिलास , एक मग , एक भगौना और एक कटोरा था।
उन्होंने इन सबको एक कप से भरा।
अंदाज़ा लगाओ , किस बर्तन में सबसे कम पानी है। _____
किस बर्तन में सबसे ज़्यादा पानी है ? _____
अब तुम अपने रसोईघर से अलग - अलग तरीके के बर्तन जमा करो। इन सभी बर्तनों को भरने के लिए एक ही कप का इस्तेमाल करो। हर बर्तन में कितने कप पानी आ सकता है ?
पहले अंदाजा लगाओ , फिर करो।
कौन से बर्तन का इस्तेमाल किया | इसे भरने में कितना कप पानी लगा |
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
जिसमें ज्यादा पानी भरा जा सकता है उस पर गोला लगाओ।
रानी और दूधवाला
अनिल दूधवाला है। वह रोज़ रानी के घर एक बराबर दूध देता है। वह रानी के दूध के बर्तन को भरने में तीन बार अपने मग का इस्तेमाल करता है। पर एक दिन रानी की माँ ने उसे दूध के लिए एक दूसरा बर्तन दिया। रोज़ तो रानी का बर्तन पूरा भर जाता था। पर आज उसका बर्तन पूरा नहीं भरा था।
ओह ! आज अनिल ने मुझे कम दूध दिया है।
क्या तुम सोचते हो कि अनिल ने रानी को कम दूध दिया ? पता लगाने में उसकी मदद करो।
पता लगाओ
तुम्हारी माँ रोज़ कितना दूध लेती हैं ? _____
अपने आप करो
अपने रसोईघर से अलग - अलग तरह के पाँच बड़े बर्तन लो।
सब बर्तनों को बारी - बारी से 1 जग पानी से भरो।
तुमने क्या देखा ? ऐसा क्यों हुआ ?
अपने दोस्तों से इसके बारे में बात करो।
प्यासा कौआ
चरपी कौआ बहुत प्यासा था। उसने सब ओर देखा पर उसे कहीं पानी नहीं दिखा। अचानक उसे एक मटका दिखाई दिया।
जब उसने पानी पीने की कोशिश की तो पाया कि मटके में बहुत कम पानी था। उसने पास में ही कंकड़ देखे।
मुझे एक तरीका सूझा !
उसने एक - एक करके मटके में कंकड़ डाले।
पानी ऊपर आ गया ।
चरपी कौए ने पानी पिया और उड़ गया।
अगर कौआ की जगह आप होते तो क्या करते?
क्या तुम चरपी की तरह बनना चाहते हो ?
क्या तुम जानना चाहते हो कि मटके का पानी ऊपर कैसे आया ?
एक ही आकार के दो गिलास लो।
दोनों गिलासों को पानी से आधा - आधा भर लो।
अंदाज़ा लगाओ कि पहले गिलास के पानी को गिलास के ऊपर तक लाने के लिए तुम्हें इमली के कितने बीजों की ज़रूरत पड़ेगी।
अब इसे करो।
कितने बीजों का इस्तेमाल हुआ है ? गिनो और लिखो _____
अब उतने ही कंचे दूसरे गिलास में डालो।
क्या हुआ ?
इस काम को दुबारा करो। अब गिलास में बड़े पत्थर डालो।
अब क्या हुआ ? क्यों ?
इसके बारे में कक्षा में बात करो।
पानी कितना चाहिए
पता करो तुम्हारे घर में नीचे दिए गए हर एक काम में कितने मग या कितनी बाल्टी पानी लगता है।
अंदाज़ा लगाओ और पता करो —
( क ) एक बाल्टी कितने मग पानी से भर जाती है ? _____
( ख ) तुम नहाने के लिए कितने बाल्टी पानी का इस्तेमाल करते हो ? _____
( ग ) तुम नहाने के लिए कितने मग पानी का इस्तेमाल करते हो ? _____
एक गुब्बारा भरने में कितने पानी की ज़रूरत होती है ? _____
पिचकारी भरने में कितने पानी की ज़रूरत होती है ? _____
एक बार में मैं 9 बाल्टी पानी पी सकता हूँ। एक बारी में मेरे जैसे दो ऊँट कितनी बाल्टी पानी पी सकते हैं ?
बच्चों को ये क्रियाएँ घर में करने तथा जो देखा उसे नोट करने के लिए प्रेरित करें। अलग - अलग आयतन के बर्तनों के इस्तेमाल के संदर्भ में बच्चों से चर्चा करें।