Table of Contents
1. कक्कू
नाम है उसका कक्कू।
कक्कू माने कोयल होता
लेकिन यह तो दिनभर रोता
इसीलिए हम इसे चिढ़ाते
कहते इसको सक्कू
नाम है उसका कक्कू।
कोयल , माने मिसरी जैसी
मीठी जिसकी बोली
यह तो जाता भड़क , करो जब
इससे तनिक ठिठोली
इसीलिए तो कभी - कभी हम
कहते इसको भक्कू
नाम है उसका कक्कू।
कक्कू वह जो गाना गाए
बात - बात में जो चिढ़ जाए
रहता मुँह जो सदा फुलाए
गाना जिसको जरा न आए
ऐसे झगड़ालू को अब से
क्यों न कहें हम झक्कू
नाम है उसका कक्कू।
रमेशचंद्र शाह
नाम ही नाम
- तुम अपना नाम लिखो और बताओ कि तुम्हारे नाम का क्या मतलब है ?
तुम्हारे कितने नाम
तुम्हें लोग और किन - किन नामों से बुलाते हैं ?
|
|
|
प्यार वाल नाम | चिढ़ने वाला नाम | दोस्तों का दिया नाम |
|
|
|
|
|
|
- सोचो और लिखो कि किसी - किसी को नीचे दिए गए नामों से क्यों बुलाया जाता होगा ?
गप्पू _____
भोली _____
छुटकी _____
गोलू _____
- अब बताओ तुम्हारा कौन - सा दोस्त , कौन - सी सहेली
भक्कू है _____
झक्कू है _____
गप्पू है _____
अब कविता का समय
कक्कू वह जो सदा हँसाए
रोना उसे ज़रा न _____
चिड़िया के संग गाना _____
संग मोर के _____
इसीलिए तो कभी - कभी हम
कहते उसको _____ ।
कक्कू कैसा है ?
कक्कू कोयल जैसा क्यों नहीं है ? लिखो।
नामों की रेल
पाँच - पाँच बच्चों की टोली बना लो। अब अपनी - अपनी टोलियों के बच्चों के नाम रेल के डिब्बों में लिखो।
राजू
_____ _____ _____
वर्णमाला याद है न ? चलो , अब इन नामों को वर्णमाला के हिसाब से क्रम में लगाते हैं।
_____ _____ _____
चिढ़ाना
क्या तुम्हें भी कोई चिढ़ाता है ? तब तुम्हें कैसा लगता है ? कक्षा में चर्चा करो।
गेंद का मन
मैं तो गेंद को सीधा मारने की कोशिश कर रहा है , लेकिन पता नहीं क्यो , गंद को यह बात समझ में नहीं आती ...
राजेन्द्र धोड़पकर