marigold_3

1. कक्कू

बच्चा चिड़चिड़ाता हुआ पक्षी देख रहा है।

नाम है उसका कक्कू।

कक्कू माने कोयल होता

लेकिन यह तो दिनभर रोता

इसीलिए हम इसे चिढ़ाते

कहते इसको सक्कू

नाम है उसका कक्कू।


कोयल , माने मिसरी जैसी

मीठी जिसकी बोली

यह तो जाता भड़क , करो जब

इससे तनिक ठिठोली

इसीलिए तो कभी - कभी हम

कहते इसको भक्कू

नाम है उसका कक्कू।

पक्षी उढ़ रहा है।

गुस्से में बच्चा घास पर बैठा है।

कक्कू वह जो गाना गाए

बात - बात में जो चिढ़ जाए

रहता मुँह जो सदा फुलाए

गाना जिसको जरा न आए

ऐसे झगड़ालू को अब से

क्यों न कहें हम झक्कू

नाम है उसका कक्कू।

रमेशचंद्र शाह


नाम ही नाम

  • तुम अपना नाम लिखो और बताओ कि तुम्हारे नाम का क्या मतलब है ?

तुम्हारे कितने नाम

तुम्हें लोग और किन - किन नामों से बुलाते हैं ?

हँसता हुए बच्चे का चेहरा।

चिड़चिड़े चेहरे का चित्र।

हँसता हुए बच्चे का चेहरा।

प्यार वाल नाम

चिढ़ने वाला नाम

दोस्तों का दिया नाम

  • सोचो और   लिखो   कि   किसी - किसी   को   नीचे   दिए   गए   नामों   से   क्यों   बुलाया   जाता   होगा ?

गप्पू  _____

भोली _____

छुटकी _____

गोलू _____


  • अब  बताओ तुम्हारा कौन - सा   दोस्त , कौन - सी   सहेली  

भक्कू है _____

झक्कू है _____

गप्पू है _____


अब कविता का समय

कक्कू वह जो सदा हँसाए

रोना उसे ज़रा न _____

चिड़िया के संग गाना _____

संग मोर के _____

इसीलिए तो कभी - कभी हम

कहते उसको  _____  


कक्कू कैसा है ?

कक्कू कोयल जैसा क्यों नहीं है ? लिखो।


नामों की रेल

पाँच - पाँच बच्चों की टोली बना लो। अब अपनी - अपनी टोलियों के बच्चों के नाम रेल के डिब्बों में लिखो।

रेल के डब्बे में नाम लिखने की जगह।

राजू

_____ _____ _____ 

वर्णमाला याद है न ? चलो , अब इन नामों को वर्णमाला के हिसाब से क्रम में लगाते हैं।

_____ _____ _____ 

चिढ़ाना

क्या तुम्हें भी कोई चिढ़ाता है ? तब तुम्हें कैसा लगता है ? कक्षा में चर्चा करो।

एक लड़की।

गेंद का मन

दो लड़के क्रिकेट खेल रहे हैं।

मैं   तो गेंद को सीधा   मारने की कोशिश कर रहा है , लेकिन पता नहीं क्यो , गंद को यह बात समझ   में नहीं आती ...

राजेन्द्र धोड़पकर