7. जग मग, जग मग

QR Code.

बन्नी और बन्नो अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं

क्या तुम्हें बन्नी के परिवार में पिछले साल हुई शादी के बारे में याद है ? (देखो – गणित का जादू, कक्षा 3, पृष्ठ 153) बन्नी और बन्नो ने एक साल बाद अपनी शादी की सालगिरह मनाने की सोची।

बन्नी और बन्नो की शादी की सालगिरह मनाई जा रही है।  बहुत सारे जानवर इकट्ठे हुए हैं।

उन्होंने अपने परिवार वालों और दोस्तों को बुलाया। उन्होंने खाने में बहुत ही "मज़ेदार चीज़ ' खीर ' बनाई जोकि दूध चीनी और चावल को पकाकर बनाई जाती है।"

सभी जीव-जन्तु आए। दौड़ते-भागते, कूदते-फाँदते और रेंगते हुए।


बन्नी और बन्नो की शादी की सालगिरह में जानवर खीर पी रहे हैं।

तुम जियो हजारों साल! बन्नी और बन्नो

हाथी 50 लीटर खीर पी रहा है।

जिराफ़ _____ लीटर खीर पी रहा है।

गाय _____ लीटर खीर पी रही है।

फिर गिलहरी आई। उसने कहा - मैं 1 लीटर खीर नहीं पी सकूँगी। इसलिए मुझे 500 मिलीलीटर खीर दीजिए।

गधे ने पूछा - 500 मिलीलीटर खीर ? क्या यह 1 लीटर से ज्यादा नहीं है ?

लोमड़ी ने कहा – गधे की तरह चौंको मत, समझने की कोशिश करो। एक लीटर में 1000 मिलीलीटर होते हैं, तो 500 मिलीलीटर का मतलब हुआ आधा लीटर।


मेंढक अपने नौ दोस्तों के साथ कूदता हुआ आ पहुँचा। उसने कहा – ओह! हमें तो सिर्फ़ 100 मिलीलीटर ही चाहिए।

मेंढक अपने नौ दोस्तों के साथ कूद रहा है।

अच्छा, यह रही तुम्हारी खीर — बिल्ली ने कहा जो सबको खीर परोस रही थी। उसने 10 गिलास लिए और हर गिलास में 100 मिलीलीटर (mL) खीर डाली।

बिल्ली 10 ग्लास में खीर परोस रही है। एक ग्लास में 100 ml लिखा है।

गधे ने हैरान होकर पूछा – हर गिलास में 100 मिलीलीटर। यह कितना हुआ ?

लोमड़ी को अपना तेज़ दिमाग दिखाने का एक और मौका मिल गया! वह बोली –

अहा! यह बहुत आसान है। दस बार 100 मिलीलीटर ( mL) मतलब _____  मिलीलीटर ( mL) = _____ लीटर।

अब तुम लिखो 10 x 100 मिलीलीटर ( mL) =____________

क्या हमें देर हो गई?

पाँच टिड्डे और सात चींटियाँ।

देखो, यहाँ एक चींटियों का दल चला आ रहा है – टिड्डा बोला।

खीर तो खत्म हो गई। अब हम क्या करें – बिल्ली उदास होकर बोली।


चिंता मत करो वे ज्यादा नहीं पिएँगी। हरेक को सिर्फ 1 मिलीलीटर खीर चाहिए। मैं अपनी खीर में से उन्हें हिस्सा दे दूँगा – हाथी अपने कान से बिल्ली की आँखों के आँसू पोंछते हुए बोला।

हाथी ने पूछा – तुम सब कितने हो?

चींटियों ने एक साथ कहा – हम सिर्फ एक हज़ार हैं।

बिल्ली बोली – क्या कहा, एक हज़ार! हमें 1000 चींटियों को खीर देनी पड़ेगी ?

कुछ सोचकर हाथी ने कहा – चिंता की कोई बात नहीं, हो जाएगा।

हर चींटी 1 मिलीलीटर ( mL) खीर पिएगी।

1000 x 1 mL =___mL.

ओह, इन चींटियों को उतना ही चाहिए जितना 10 मेंढकों को चाहिए — गधे ने कहा।

सभी चींटियों ने खीर पी ली। सब खुश थे। अब वे शादी की सालगिरह के मौके पर खुशी से नाचने-गाने लगे।

सभी जानवर सालगिरह के मौके पर खुशी से नाच गा रहे हैं।


कौन पी सकता है  1 लीटर खीर

क्या तुम्हें खीर पसंद है ? तुम्हारे घर खीर को क्या कहा जाता है ?

तुम कितनी खीर खा सकते हो ?

क्या तुम एक बार में 1 लीटर पानी पी सकते हो ?

एक लड़की हाथ फैलाए खड़ी है / बच्चा बैठा है।

मुझे लगता है कि मैं 1 लीटर पानी पी सकती हूँ।

मैं 400 mL पानी पी सकता हूँ।

यह गधा अलग-अलग तरीकों से जोड़कर 1 लीटर बनाने की कोशिश कर रहा है। चार्ट पूरा करने में उसकी मदद करो।

गधा।


आसपास देखो

इन चित्रों को देखो। ऐसी और कौन-सी चीजें हैं जो पैकट में मिलती हैं या बोतल में ?

 ।

पैकेट

कितना है लीटर या मिलीलीटर ( mL)में ?

दूध

500 mL

मेरी लीटर की बोतल

क्या तुमने कभी एक लीटर वाली पानी की बोतल देखी है ?

लड़की छोटी बोतल से बड़ी बोतल में पानी डाल रही है।

1 लीटर वाली बोतल और कुछ और छोटी बोतलें इकट्ठी करो। अंदाज़ा लगाओ कि उन छोटी-छोटी बोतलों से एक लीटर वाली बोतल को भरने के लिए तुम्हें कितनी बार पानी उड़ेलना पड़ेगा।


अब करके देखो तुम्हारा अंदाज़ा सही है या नहीं। तालिका भरो।

बोतल

मेरा अंदाजा

मेरा माप

बोतल 1

बोतल 2

बोतल 3

देखो , आदित्यन क्या कह रहा है।

एक लीटर बोतल पूरी भरने के लिए मैंने पानी से भरी दो छोटी बोतलें उड़ेलीं। उसकी एक छोटी बोतल में कितना पानी था ?


लड़का एक हाथ से पानी की बड़ी बोतल देख रहा है और उसके दूसरे हाथ में एक छोटी बोतल है।

एक लीटर बोतल पूरी भरने के लिए मैंने पानी से भरी दो छोटी बोतलें उड़ेलीं।

लड़की के एक हाथ में बड़ी  और दूसरे हाथ में छोटी बोतल है।
मुझे एक लीटर की बोतल को पूरा भरने के लिए 5 बार छोटी बोतल से पानी भरना पड़ा।
तब लीला की छोटी बोतल में कितना पानी होगा ?

लड़के ने हाथ में बोतल पकड़ी है।

रामू की माप की बोतल

रामू के पास एक खाली 250 मिलीलीटर की नारियल के तेल की बोतल है। इस चित्र को देखो और बताओ कि बोतल को माप की बोतल बनाने के लिए उसने क्या किया।


मेरी माप की बोतल

200 mL, 400 mL, 600 mL, 800 mL और 1 लीटर मापने के लिए अपनी बोतल खुद बनाने की कोशिश करो। अपने दोस्तों और अध्यापक के साथ चर्चा करो कि यह बोतल तुमने कैसे बनाई।

अंदाज़ा लगाओ और जाँच करो

अपने घर पर बाल्टियों , मगों , गिलासों और दूसरी चीज़ों को देखो। सोचो , हरेक में कितना पानी आ सकता है। मापने वाली अपनी बोतल से अपने उत्तर को जाँचो।

मेरा अंदाज़ा

मेरा माप

मग

गिलास

भगोना

दो बच्चे रसोई में बैठ कर बर्तनों को देख रहे हैं।

मुझे लगता है कि यह 750 mL से कुछ कम है।

मुझे लगता है कि इसमें 250 mL और 500 mL के बीच आ सकता है।


एक छोटी बच्ची डॉक्टर से इन्जेक्शन लगवा रही है।

नीतू अस्पताल में

नीतू को पाँच दिन तक रोज़ 3 इंजेक्शन लगेंगे।

उसे एक दिन में कितनी दवाई की ज़रूरत है ?

5 दिन में कुल कितनी दवाई दी जाएगी ?

गैंडा। इन्जेक्शन।

एक बार में हम कितना इस्तेमाल करते हैं?

आँखों में डालने की दवाई

हम एक बार में 1 mL से भी कम इस्तेमाल करते हैं।













उन चीज़ों की सूची बनाओ जिनका प्रयोग एक बार में 1 लीटर से भी ज्यादा किया जाता है।

  • नहाने के लिए पानी







अभ्यास का समय

  1. अमीना की पानी की बोतल में 1 लीटर पानी आता है। उसने 250 मिलीलीटर पानी पी लिया और उसके दोस्त गोविंद ने 150 मिलीलीटर पानी पी लिया। बोतल में कितना पानी बचा है ?
  2. यूसुफ एक चाय की दुकान चलाता है। एक गिलास चाय बनाने के लिए वह 20 मिलीलीटर दूध का प्रयोग करता है। कल उसने 100 गिलास चाय बनाई। उसे कितने दूध की ज़रूरत पड़ी होगी ?

चाय की दुकान में आदमी चाय बना रहा है। आस पास कुछ लोग हैं कुछ कप भी है।

  1. चाय की दुकान में आदमी चाय बना रहा है। आस पास कुछ लोग हैं और कुछ कप भी है।

एक औरत और छोटी लड़की रास्ते पर चल रहे हैं।

उन्हें हर सुबह कितनी मिलीलीटर दवाई लेनी थी ?



पानी - पानी

नीचे दिया गया चार्ट बताता है कि पाँच लोगों के परिवार को एक दिन में कितने पानी की ज़रूरत है। वे गूडालूर गाँव में रहते हैं।

महिला बर्तन धो रही है और आदमी कपड़े धो रहा है। उनके पास दो मटके रखे हैं।

कार्य

पानी लीटर में

खाना बनाने और पीने में

30 लीटर

कपड़े धोने में

40 लीटर

बरतन धोने में

20 लीटर

नहाने में

75 लीटर

कुल मिलाकर परिवार ने कितना पानी इस्तेमाल किया ?


तुम्हारा परिवार एक दिन में कितने लीटर पानी इस्तेमाल करता है ? अंदाज़ा लगाओ और चार्ट बनाओ।

कार्य

पानी का उपयोग (बाल्टी में)

पानी का उपयोग (लीटर में)

खाना बनाने और पीने में

कपड़े धोने में

बरतन धोने में

बूंद - बूंद से सागर बनता है

क्या तुम्हारे घर या स्कूल में कोई नल है जो टपकता रहता है ? क्या तुम जानते हो कि टपकते हुए नल से हम कितना पानी बरबाद कर देते हैं ?

लीटर की बोतल टपकते हुए नल के नीचे इस तरह रखो कि सभी बूंदें उसमें इकट्ठा हो जाएँ। समय लिखो। एक घंटे बाद देखो कि बोतल में कितना पानी इकट्ठा हो गया है।


पता करो कि एक दिन में कितना पानी टपककर बेकार बह जाता है।


एक हफ़्ते में


एक महीने में


एक साल में


दुग्ध सहकारी समिति में कुछ लोग दूध लेने के लिए खड़े हैं।

चेलान्नूर गाँव में दूध की एक सहकारी समिति है। गीता और अम्मिनी वहाँ 4 लीटर दूध खरीदने गईं। लेकिन वहाँ पर 1 लीटर मापने वाला बर्तन नहीं था। सिर्फ 3 लीटर व 5 लीटर की बोतलें थीं।

फिर भी उन्हें पूरा 4 लीटर दूध दे दिया गया।

बताओ ऐसा कैसे किया गया।