14. स्मार्ट चार्ट

QR Code.

कितने घंटे?

हम सभी को टेलीविज़न (टी.वी.) देखना या रेडियो सुनना अच्छा लगता है।

कुछ बच्चे रेडियो सुन्न रहे हैं और कुछ बच्चे टेलीविजन देख रहे हैं।

क्या तुम जानते हो कि हम इसमें कितना समय बिताते हैं

  • कॉपी में एक हफ्ते तक लिखो कि रोज़ तुम कितनी देर टी.वी. देखते हो या रेडियो सुनते हो। एक सप्ताह में टी.वी. देखने या रेडियो सुनने में _____ घंटे लगे।

इस तरह एक महीने में तुम्हारे लगभग 30 × _____ = _____ घंटे लगे।

  • अपने दोस्तों से भी एक हफ्ते में बिताया गया समय पूछो और तालिका पूरी करो।

एक हफ़्ते में टी.वी. देखने या की रेडियो सुनने में लगाया गया समय

बच्चों की संख्या

छह घंटे से ज्यादा

छह घंटे

पाँच घंटे

चार घंटे

तीन घंटे

दो घंटे

एक घंटा

घंटा या नहीं देखने वाला

कबूतर टी. वी. देख रहा है।

मैं 24 घंटे टी.वी. देखती हूँ।

यह मेरे लिए अच्छा है या बुरा?


तालिका से मालूम करो

टी.वी. देखने । रेडियो सुनने में...

  • __बच्चे एक हफ़्ते में 6 घंटे से ज्यादा समय बिताते हैं।
  • __बच्चे बिल्कुल भी समय नहीं बिताते।
  • ज़्यादातर बच्चे एक हफ्ते में _____ घंटे बिताते हैं।
  • __बच्चे 3 घंटे से ज्यादा समय बिताते हैं।

कौन-सा कार्यक्रम?

टी.वी. या रेडियो पर अलग-अलग तरह के कार्यक्रम, जैसे कार्टून, समाचार, खेल, संगीत, नाटक, धारावाहिक आदि आते हैं। जूही के पिताजी को धारावाहिक देखना पसंद है। उसकी माताजी खेल देखना पसंद करती हैं। जूही को समाचार संबंधी कार्यक्रम पसंद हैं।

  1. अपने घर के लोगों से कहो कि वे एक कार्यक्रम बताएँ जो उन्हें पसंद है और एक कार्यक्रम जो उन्हें नापसंद है।

परिवार के सदस्य

पसंदीदा कार्यक्रम

नापसंद कार्यक्रम

माताजी

पिताजी

घर के सबसे ज्यादा लोगों को जिस तरह के कार्यक्रम पसंद हैं _____

सबसे ज्यादा लोगों को जिस तरह का कार्यक्रम नापसंद है _____


  1. अपने 20 दोस्तों से पता करो कि उन्हें कौन-सा कार्यक्रम पसंद है और कौन-सा कार्यक्रम नापसंद है, और तालिका में लिखो।

कार्यक्रम के प्रकार

पसंद करने वाले बच्चों की संख्या

नापसंद करने वाले बच्चों की संख्या

समाचार

धारावाहिक

कार्टून

हास्य

खेल

  • कौन-सा कार्यक्रम सबसे ज़्यादा बच्चों को पसंद है?
  • कौन-सा कार्यक्रम सबसे कम बच्चों को नापसंद है?
  • कितने बच्चों को खेल संबंधी कार्यक्रम पसंद हैं?
  • क्या कोई ऐसा कार्यक्रम भी है जिसे कोई भी पसंद नहीं करता? हाँ / ना अगर हाँ तो कौन-सा? _____

आदमी पेड़ के साथ खड़ा है।

कौन है मेरा मित्र?

एक मेरा दोस्त है, रहता मेरे साथ।

साथ देता हमेशा, दिन हो या रात।

मैं भागूं तो वह भी सरपट भागे।

कभी मैं आगे तो कभी वह आगे।

होता जब अँधेरा, वह देता न दिखाई।

कौन है मेरा दोस्त यह, बूझो देखें भाई।


  • कविता को ध्यान से पढ़ो और नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर दो –
  1. कविता में कौन-सा शब्द सबसे ज्यादा बार आया है?
  2. किस अक्षर का प्रयोग सबसे ज़्यादा हुआ है?
  3. कौन-सा अक्षर सबसे कम बार आया है?
  • अपनी भाषा की किताब से अपनी पसंद का कोई भी पैरा लो। उसे ध्यान से पढ़ो और पता करो –
  1. कौन-सा शब्द सबसे ज्यादा बार दोहराया गया है? _____ कितनी बार?

  1. कौन-सा शब्द सबसे कम बार दोहराया गया है?

  2. कौन-सा अक्षर सबसे ज्यादा बार आया है?

  3. कौन-सा अक्षर सबसे कम बार आया है?

मनपसंद खाना

बच्चे आपस में बातें कर रहे थे कि वे सुबह कौन-सी चीजें खाते हैं - जैसे कि चावल, गेहूँ, ज्वार, बाजरे आदि से बनी चीजें।

कुछ बच्चे बात कर रहे हैं।

मैं चावल और उससे बनी चीजें खाता हूँ

मैं गेहूँ से बनी चपातियाँ खाता हूँ।

लेकिन मैं बाजरे की रोटी खाती हूँ।

मैं जौ से बना सत्तू पीना पसंद करती हूँ।

मेरी पसंद रागी से बनी दलिया है।


अपनी कक्षा के बच्चों से पता करो और तालिका को भरो –

मुख्य भोजन

व्यक्तियों की संख्या

चावल

गेहूँ

ऊपर तालिका को देखो और बताओ –

  • ज़्यादातर लोग किस भोजन को पसंद करते हैं?

  • चावल खाने वाले बच्चों की तुलना में गेहूँ खाने वाले ज़्यादा/कम/बराबर हैं।
  • गेहूँ खाने वाले बच्चों की तुलना में ज्वार या बाजरा खाने वाले कम/ज्यादा हैं।

नाटक की तैयारी

कक्षा के सभी बच्चे एक नाटक की तैयारी कर रहे हैं। कुछ बच्चे नाटक में अभिनय कर रहे हैं और कुछ नाटक के लिए कपड़ों का इंतजाम कर रहे हैं। कुछ नाटक के सेट के लिए मेज़-कुर्सियाँ ला रहे हैं।

बच्चे एक नाटक की तैयारी कर रहे हैं।


नाटक चार्ट का चित्र। एक्स-अक्ष पर दर्शाया है, " अभिनय करने वाले"और साथ तीन त्रिकोण हैं , कपड़े इकट्ठे करने वाले" और साथ 2 त्रिकोण , संगीत देने वाले" और साथ 4 त्रिकोण और "सेट बनाने वाले" के साथ 2 त्रिकोण बने हैं ।

  1. नाटक में कितने बच्चे अभिनय कर रहे हैं?
  2. कौन-से बच्चे ज्यादा हैं – सेट बनाने वाले या अभिनय करने वाले?
  3. कौन-सा काम सबसे ज्यादा बच्चे कर रहे हैं?
  4. कितने बच्चे कपड़ों को इकट्ठा कर रहे हैं?

कागज़ की लंबी पट्टियाँ केनची से काट रहे हैं।

किसका सिर सबसे बड़ा है

रद्दी कागज़ की लंबी पट्टियाँ काट लो।

एक-एक पट्टी अपने हर दोस्त को दे दो। अब एक पट्टी अपने सिर के चारों तरफ़ लपेट लो और बाकी बची पट्टी को फाड़ दो। एक बड़े कागज़ पर एक लाइन में इनको चिपका दो।


कुछ बच्चों ने अपनी पट्टियों को चिपकाकर इस तरह का चार्ट बनाया।

मधु

रोहित

रमेश

सादिक

समीना

तुम्हारा चार्ट भी कुछ ऐसा ही दिखना चाहिए।

  • स्केल का उपयोग करके अपने चार्ट से मालूम करो -

सबसे लंबे कागज़ की पट्टी की कुल लंबाई _____ cm है।

इसलिए सबसे बड़ा सिर _____ का होगा।

सबसे छोटी कागज़ की पट्टी _____ cm है। यह सिर _____ का है।


.

चपाती चार्ट

एक स्कूल के सभी बच्चे अलग-अलग गतिविधियों में भाग लेते हैं।

कुछ बच्चे पौधे लगा रहे हैं, कुछ बच्चे पेंटिंग कर रहे हैं और कुछ बच्चे आपस में खेल रहे हैं। एक गोले के आधे हिस्से को दर्शाया है," खेल मंडली", 1/4 हिस्से को दर्शाया है "बाग-बगीचा मंडली" और बचे हुए 1/4 को दर्शाया है "चित्रकला मंडली"।

दिया गया चपाती चार्ट अलग-अलग मंडलियों में बच्चों की संख्या दिखाता है।


चार्ट से हमें पता चला कि –

  1. कक्षा के आधे बच्चे खेल मंडली में भाग लेते हैं।
  2. एक चौथाई छात्र बाग-बगीचा मंडली के सदस्य हैं।
  3. एक चौथाई बच्चे चित्रकला मंडली के सदस्य हैं।

अगर स्कूल में 200 छात्र हैं तो ऊपर चार्ट को देखकर हर मंडली में सदस्यों की संख्या बताओ –

  • खेल मंडली में _____ सदस्य हैं।
  • बाग-बगीचा मंडली में _____ सदस्य हैं।
  • चित्रकला मंडली में _____ सदस्य हैं।

बारिश में भीगना

बारिश में भीगना किसे पसंद है? अपने दोस्तों से बातचीत करने के बाद एक बच्चे ने नीचे दिया गया चपाती चार्ट तैयार किया।

गोले के 3/4 हिस्से में दर्शाया है," जो बारिश में भीगना पसंद करते हैं" और 1/4 हिस्से में दर्शाया है,"जो बारिश में भीगना पसंद नहीं करते"।

दो बच्चे बारिश से छिपकर बैठे हैं और एक बच्चा बारिश में भीग रहा है।

चपाती चार्ट को देखो और बताओ-

  1. कितने बच्चे बारिश में भीगना पसंद करते हैं?

(क) आधे

(ख) एक-चौथाई

(ग) तीन-चौथाई

  1. कितने बच्चे बारिश में भीगना पसंद नहीं करते?

(क) आधे

(ख) एक-चौथाई

(ग) तीन-चौथाई


अगर कक्षा में बच्चों की संख्या 28 है तो उन बच्चों की संख्या बताओ –

  • जो बारिश में भीगना पसंद करते हैं

  • जो बारिश में भीगना नहीं पसंद करते

चाय, कॉफी या दूध

बच्चों से पूछा गया कि उन्हें सबसे ज्यादा क्या पसंद है – चाय, कॉफ़ी या दूध।

पीना पसंद है

बच्चों की संख्या

दूध

20

कॉफी

10

चाय

10

कुल बच्चों की संख्या


केतली से चाय कप में डाल रहे हैं।

तालिका के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दो –

  • दूध पसंद करने वाले बच्चे कुल बच्चों के हैं?
  • कॉफ़ी पसंद करने वाले बच्चे कुल बच्चों के हैं?

एक चपाती चार्ट बनाकर चाय, कॉफी और दूध पसंद करने वालों को दर्शाओ।