Table of Contents
बारहवाँ पाठ
हमारा घर
शिक्षण बिंदु
यह वह | सर्वनाम/पूरक+संज्ञा–हमारा+घर संज्ञा+सर्वनाम/पूरक–घर+हमारा विशेषण+संज्ञा–छोटा+कमरा संज्ञा+विशेषण–कमरा+छोटा लिंग और वचन की अन्विति | है। |
राजीवः जोसफ़! नमस्ते!
जोसफ़ः नमस्ते! तुम यहाँ? क्या यही तुम्हारा घर है? बहुत दिनों बाद मिले हो। बैठक में बैठकर कुछ देर बात करें।
राजीवः हाँ, यह हमारा नया घर है।
जोसफ़ः घर में कौन-कौन हैं?
राजीवः घर में मेरे पिता जी, माँ और बड़े भैया हैं। अंदर आओ, इधर बैठो सोफ़े पर।
जोसफ़ः यह कमरा बहुत सुंदर है। घर में कितने कमरे हैं?
राजीवः घर में पाँच कमरे हैं। तीन कमरे नीचे हैं, दो कमरे ऊपर। नीचे वाले कमरे बड़े हैं, ऊपर के कमरे छोटे हैं। दाहिनी ओर पिता जी का कमरा है।
जोसफ़ः यह कमरा किसका है?
राजीवः यह बड़े भैया का कमरा है। उसके पास स्नान घर है।
जोसफ़ः वह किसका मकान है?
राजीवः वह मुन्ना शाहिद का मकान है। वह मेरा दोस्त है।
जोसफ़ः और वह बगीचा किसका है?
राजीवः मेरा बगीचा है। चलो आओ, हम बगीचा देखें। क्यारी में कई पौधे हैं। क्यारियों में रंग-बिंरगे फूल लगे हैं। ये गुलाब के फूल हैं और वे गेंदे के। दीवार के पास कई पेड़ हैं। कुछ पेड़ लंबे हैं और कुछ पेड़ छोटे। यह आम का पेड़ है और वह नीम का। वह अमरूद का पेड़ है, यह नारियल का । अमरूद का पेड़ छोटा होता है और नारियल का पेड़ लंबा।
जोसफ़ः यह बगीचा बहुत अच्छा है।
अभ्यास
1. पढ़ो और बोलो
घर फूल पिता जी छोटा इधर
कमरा पौधा बड़े भैया बड़ा नीचे
बैठक पेड़ दोस्त लंबा वफ़े सामने
स्नान बगीचा रंग-बिरंगा दाहिनी ओर बहुत दिनों बाद
2. पढ़ो और समझो
(क)
एकवचन (पुल्लिंग) | बहुवचन (पुल्लिंग) | एकवचन (स्त्रीलिंग) | बहुवचन (स्त्रीलिंग) |
कमरा बगीचा पौधा लड़का | कमरे बगीचे पौधे लड़के | अलमारी साड़ी कुरसी लड़की | अलमारियाँ साड़ियाँ कुरसियाँ लड़कियाँ |
(ख) नमस्ते-प्रणाम साफ़-गंदा
दोस्त-मित्र मोटा -पतला
बगीचा-बाग नया-पुराना
सुंदर-खूबसूरत गरम-ठंडा
3. तालिका में से शब्द लेकर वाक्य बनाओ
यह बड़ा/पुराना/नया मकान है।
यह मकान मेरा/उसका/तुम्हारा है।
4. नमूने के अनुसार वाक्य बदलो
नमूनाः
यह पेड़ लंबा है
ये पेड़ लंबे हैं।
1. यह लड़का मोटा है। ...............................
2. यह किताब मेरी है। ...............................
3. यह कमरा छोटा है। ...............................
4. यह केला हरा है। ...............................
5. यह फूल लाल है। ...............................
5. समान अर्थ वाले शब्दों को रेखा खींचकर मिलाओ
6. सही शब्द चुनकर नमूने के अनुसार वाक्य बदलो
नमूनाः
यह बगीचा बड़ा है
वह बगीचा छोटा है।
ठंडा, पुराना, पतला, गंदा
1. यह मकान नया है। ........
2. यह कमरा साफ़ है। ........
3. यह दूध गरम है। ........
4. यह कागज़ मोटा है। ........
7. वर्ग में दिए गए वर्णों से शब्द बनाओ और अपनी नोटबुक में लिखो-
पौधे मकान बहन गुलाब नारियल अमरूद नीम फूल कमरा
दीवार रसोईघर पिता जी दोस्त माँ हमारा नया पाँच बैठक
इधर दाहिनी ऊपर नीचे बगीचा लंबा आम पेड़ छोटा कई अंदर