Table of Contents
अध्याय 3
वनस्पति जगत
3.1 शैवाल
3.2 ब्रायोफ्राइट
3.3 टेरिडोफाइट
3.4 जिम्नोस्पर्म
3.5 एंजियोस्पर्म
3.6 पादप जीवन चक्र एवं संतति एकांतरण या पीढ़ी एकांतरण
पिछले अध्याय में हमने विटेकर (1969) द्वारा सुझाए सजीवों के प्रमुख वर्ग के विषय में प\ढ़ा थाइसमें उन्होंने पाँच किंगडम मोनेरा, प्रोटिस्टा, फंजाई, एनिमेलिया तथा प्लांटी सुझाए थेइस अध्याय में हम प्लांटी जगत, जिसे वनस्पति जगत भी कहते हैं, के बारे में तथा वर्गीकरण के विषय में विस्तार से पढ़ेंगे!
हमें यहाँ पर इस बात पर ध्यान देने की आवश्यकता है कि वनस्पति जगत के विषय में समयानुसार परिवर्तन आया है फंजाई (कवक) तथा मोनेरा तथा प्रोटिस्टा वर्ग के सदस्य, जिनमें कोशिका भित्ति होती है, अब प्लांटी वर्ग से निकाल दिए गए हैंयद्यपि वे पहले दिए गए वर्गीकरण के अनुसार एक ही जगत में होते थेइसलिए सायनोबैक्टीरिया, जिन्हें नील हरित शैवाल कहते थे अब शैवाल नहीं हैइस अध्याय में हम प्लांटी के अंतर्गत शैवाल, ब्रायोफाइट, टैरिडोफाइट, जिम्नोस्पर्म तथा एंजियोस्पर्म के विषय में पढेंगे
आओ, इस तंत्र को प्रभावित करने वाले बिंदुओं को समझने के लिए एंजियोस्पर्म के वर्गीकरण को देखेंपहले दिए वर्गीकरण में हम आकारिकी के गुणों जैसे प्रकृति, रंग, पत्तियों की संख्या तथा आकृति के आधार आदि पर वर्गीकरण करते थेवे मुख्यतः कायिक गुणों अथवा पुमंग की रचना के आधार पर हैं तथा (लीनियस के अनुसार) एेसे वर्गीकरण कृत्रिम थे, क्योंकि उन्होंने बहुत ही समीप वाली संबंधित स्पीशीज को अलग कर दिया थाइसका कारण था कि वे बहुत ही कम गुणों पर आधारित थे कृत्रिम वर्गीकरण में कायिक तथा लैंगिक गुणों को समान मान्यता दी गई थीयह अब स्वीकार नहीं है, क्योंकि हम जानते हैं कि कायिक गुणों में प्रायः पर्यावरण के अनुसार परिवर्तन हो जाता हैइसके विपरीत, प्राकृतिक वर्गीकरण जीवों में प्राकृतिक संबंध तथा बाह्य गुणों के साथ-साथ भीतरी गुणों, जैसे-परा-रचना, शारीर, भ्रूण विज्ञान तथा पादप रसायन के आधार पर विकसित हुआ हैपुष्पी पादपों के इस वर्गीकरण को जॉर्ज बेंथम तथा जोसेफ़ डॉल्टन हूकर ने सुझाया था
वर्तमान में हम जातिवृत्तीय वर्गीकरण तंत्र, जो विभिन्न जीवों में विकासीय संबंध पर आधारित है, को स्वीकार करते हैंइससे यह पता लगता है कि समान टैक्सा के जीव के पूर्वज एक ही थेअब, हम वर्गीकरण की कठिनाइयाें को हल करने के लिए विभिन्न सूचनाओं तथा अन्य स्रोतों का उपयोग करते हैंयह तब और भी कठिन हो जाता है, उसके पक्ष में कोई भी जीवाश्मी प्रमाण उपलब्ध न होसंख्यात्मक वर्गिकी जिसे अब सरलता से कंयूटरीकृत किया जा सकता है, सभी अवलोकनीय गुणों पर आधारित हैसजीवों के सभी गुणों को एक नंबर तथा एक कोड दिया गया है और इसके बाद इसे प्रोसेस किया जाता हैइस प्रकार प्रत्येक गुण को समान महत्व दिया गया है और उसी समय सैकड़ ाें गुणों को ध्यान में रख सकते हैं आज कल वर्गिकीविद् भ्रांतियों को दूर करने के लिए कोशिका वर्गिकी के कोशिका विज्ञानीय सूचनाओं जैसे क्रोमोसोम की संख्या, रचना, व्यवहार तथा रसायन वर्गिकी जो पादपों के रसायनिक कारकों का उपयोग करते हैं
3.1 शैवाल
शैवाल क्लोरोफिलयुक्त, सरल, थैलॉयड, स्वपोषी तथा मुख्यतः जलीय (अलवणीय जल तथा समुद्री दोनों का) जीव हैवे अन्य आवास जैसे नमयुक्त पत्थरों, मिट्टी तथा लकड़ ी में भी पाए जाते हैंउनमें से कुछ कवक (लाइकेन में) तथा प्राणियों के संगठन में भी पाए जाते हैं (जैसे स्लाथ रीछ)
शैवाल के माप तथा आकार में बहुत विभिन्नता होती हैये कॉलोनिय जैसे वॉल्वॉक्स तथा तंतुमयी जैसे यलोथ्रिक्स, स्पाइरोगायरा (चित्र 3.1) तक हो सकते हैंइनमें से कुछ, शैवाल जैसे केल्प, बहुत विशालकाय होते हैं
शैवाल कायिक, अलैंगिक तथा लैंगिक जनन करते हैंकायिक जनन विखंडन विधि द्वारा होता हैइसके प्रत्येक खंड से थैलस बन जाता हैअलैंगिक जनन विभिन्न प्रकार के बीजाणुओं द्वारा होता हैसामान्यतः ये बीजाणु जूस्पोर होते हैंइनमें कशाभिक (फ्लैजिला) होता है और ये चलायमान होते हैंअंकुरण के बाद इनसे पौधे बन जाते हैंलैंगिक जनन में दो युग्मक संगलित होते हैंये युग्मक कशाभिक युक्त (फ्लैजिला युक्त) तथा माप में समान हो सकते हैं (जैसे यूलोथ्रिक्स) अथवा फ्लैजिला विहीन लेकिन समान माप वाले हो सकते हैं (जैसे स्पाइरोगायरा)एेसे जनन को समयुग्मकी कहते हैंजब विभिन्न माप वाले दो युग्मक संगलित होते हैं तब उसे असमयुग्मकी कहते हैं (जैसे यूडोराइना) की कुछ स्पीशीज विषमयुग्मकी लैंगिक जनन में एक बड़ े अचल (स्थैनिक) मादा युग्मक से एक छोटा चलायमान नरयुग्मक संमलित होता है जैसे वॉलवॉक्स, फ्यूक्स!
शैवाल वर्ग तथा उनके महत्वपूर्ण गुणों का सारांश तालिका में दिया गया है
मनुष्य के लिए शैवाल बहुत उपयोगी हैंपृथ्वी पर प्रकाश-संश्लेषण के दौरान कुल स्थिरीकृत कार्बनडाइअॉक्साइड का लगभग आधा भाग शैवाल स्थिर करते हैंप्रकाश-संशलेषी जीव होने के कारण शैवाल अपने आस-पास के पर्यावरण में घुलित अॉक्सीजन का स्तर बढ़ा देते हैं!
ये ऊर्जा के प्राथमिक उत्पादक होने के कारण बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि ये जलीय प्राणियों के खाद्य चक्रों का आधार हैंपोरफायरा, लैमिनेरिया तथा सरगासम की बहुत सी स्पीशीज (प्रजातियाँ), जो समुद्र की 70 स्पीशीज (प्रजातियाँ) में से है, भोजन के रूप में उपयोग की जाती हैकुछ समुद्री भूरे तथा लाल शैवाल बहुत ही अधिक कैरागीन (लाल शैवाल से) का उत्पादन करते हैंजिनका व्यवसायिक उपयोग होता हैजिलेडियम तथा ग्रेसिलेरिआ से एगार प्राप्त होता है जिसका उपयोग सूक्ष्म जीवियों के संवर्धन में तथा आइसक्रीम और जैली बनाने में किया जाता हैक्लोरैला तथा स्प्रिुलाइना एक कोशिक शैवाल हैंइनमें प्रोटीन प्रचुर मात्रा में होता हैयहाँ तक कि इसका उपयोग अंतरिक्ष यात्री भी भोजन के रूप में करते हैंशैवाल तीन प्रमुख भागों में विभक्त किया जाता हैः क्लोरोफाइसी, फीयोफाइसी तथा रोडोफाइसी!
3.1.1 क्लोरोफाइसी
क्लोरोफाइसी के सदस्यों को प्रायः हरा शैवाल कहते हैंये एक कोशिक, कॉलोनीमय अथवा तंतुमयी हो सकते हैंक्लोरोफिल a तथा b के प्रभावी होने के कारण इनका रंग हरी घास की तरह होता हैवर्णक सुस्पष्ट क्लोरोप्लास्ट में होते हैंक्लोरोप्लास्ट डिस्क, प्लेट की तरह, जालिकाकार, कप के आकार, सर्पिल अथवा रिबन के आकार के हो सकते हैं इसके अधिकांश सदस्यों के क्लोरोप्लास्ट में एक अथवा एक से अधिक पाइरीनॉइड होते हैंपाइरीनॉइड स्टार्च होते हैंकुछ शैवाल तेलबुदंक के रूप में भोजन संचित करते हैंहरे शैवाल में प्रायः एक कठोर कोशिका भित्ति होती हैजिसकी भीतरी सतह सेल्यूलोज की तथा बाहरी सतह पेक्टोज की बनी होती है
कायिक जनन प्रायः तंतु के टूटने से अथवा विभिन्न प्रकार के बीजाणु (स्पोर) के बनने से होता हैअलैंगिक जनन फ्लैजिलायुक्त जूस्पोर से होता है जूस्पोर जूस्पोरेजिंया (चल बीजाणुधानी) में बनते हैंलैंगिक जनन में लैंगिक कोशिकाओं के बनने में बहुत विभिन्नता दिखाई पड़ ती हैये समयुगमकी, असमयुगमकी अथवा विषमयुमकी हो सकते हैं इसके सामान्य सदस्य क्लैमाइडोमोनास, वॉलवॉक्स, यूलोथ्रिक्सि, स्पाइरोगायरा तथा कारा (चित्र 3.1 अ) हैं
3.1.2 फीयोफाइसी
फीयोफाइसी अथवा भूरे शैवाल मुख्यतः समुद्री आवास में पाए जाते हैंउनके माप तथा आकार में बहुत विभिन्नताएं होती हैंये सरल शाखित, तंतुमयी (एक्टोकार्पस) से लेकर सघन शाखित जैसे केल्प तक हो सकते हैंकेल्प की ऊँचाई 100 मीटर तक हो सकती हैइनमें क्लोरोफ़िल a, c, कैरोटिनॉइड तथा जैंथोफिल होता हैइनका रंग जैतूनी हरे से लेकर भूरे के विभिन्न शेड तक हो सकता हैये शेड जैंथोफिल वर्णक, फ्युकोजैंथिन की मात्रा पर निर्भर करते हैंइनमें जटिल कार्बोहाइड्रेट के रूप में भोजन संचित होता हैयह भोजन लैमिनेरिन अथवा मैनीटोल के रूप में हो सकता हैकायिक कोशिका में सेल्यूलोज से बनी कोशिका भित्ति होती है जिसके बाहर की ओर एल्जिन का जिलैटिनी अस्तर होता हैप्रोटोप्लास्ट में लवक के अतिरिक्त केंद्र में रसधानी तथा केंद्रक होते हैंपौधा प्रायः संलग्नक द्वारा अधःस्तर (स्बस्ट्रेटम) से जुड़ ा रहता है और इसमें एक वृंत तथा पत्ती की तरह का प्रकाश-संश्लेषी अंग होता हैइसमें कायिक जनन विखंडन विधि द्वारा होता हैअलैंगिक जनन नाशपाती के आकार वाले दो फ्लैजिला युक्त जूस्पोर द्वारा होता है इसके फ्लैजिला असमान होते हैं तथा वे पार्श्वीय रूप से जुड़े होते हैं
इसमें लैंगिक जनन समयुग्मकी, असमयुग्मकी अथवा विषययुग्मकी हो सकता हैयुग्मकों का संगम जल में अथवा अंडधानी (विषमयुग्मकी स्पीशीज) (प्रजाति) में हो सकता हैयुग्मक पाइरीफोर्म (नाशपाती आकार) की होती हैं और इसके पार्श्व में दो फ्लेजिला होते हैंइसके सामान्य सदस्य- एक्टोकार्पस, डिक्टयोटा, लैमिनेरिया, सरगासम तथा फ्यूकस हैं (चित्र 3.1 ब)
3.1.3 रोडोफाइसी
रोडोफाइसी लाल शैवाल हैंइनका लाल रंग लाल वर्णक, आर-फाइकोएरिथ्रिन के कारण है अधिकांश लाल शैवाल समुद्र में पाए जाते हैं और इनकी बहुलता समुद्र के गरम क्षेत्र में अधिक होती हैये पानी की सतह पर, जहाँ अधिक प्रकाश होता है, वहाँ भी पाए जाते हैं और समुद्र की गहराई में भी और जहाँ प्रकाश कम होता है, वहाँ भी पाए जाते हैं
लाल शैवाल का लाल थैलस अधिकांशतः बहुकोशिक होता है और इनमें से कुछ की संरचना बड़ ी जटिल होती है भोजन फ्लोरिडियन स्टार्च के रूप में संचित होता हैइस स्टार्च की रचना एमाइलो प्रोटीन तथा ग्लाइकोजन की तरह होती है
इसमें कायिक जनन विखंडन, अलैंगिक जनन अचल स्पोर (बीजाणु) और लैंगिक जनन अचल युग्मकों द्वारा होता हैलैंगिक जनन विषमयुग्मकी होता है और इसके पश्चात निषेचनोत्तर विकास होता है इसके सामान्य सदस्य- पोलीसाइफोनिया, ग्रेसिलेरिया, पोरफायरा तथा जिलेडियम हैं (चित्र 3.1 स)
3.2 ब्रायोफाइट
ब्रायोफाइट में मॉस तथा लिवरवर्ट आते हैं जो प्रायः पहाड़ ियों में नम तथा छायादार क्षेत्रों में पाए जाते हैं (चित्र 3.2)ब्रायोफाइट को पादप जगत के जलस्थलचर भी कहते हैं; क्योंकि ये भूमि पर भी जीवित रह सकते हैं, किंतु लैंगिक जनन के लिए जल पर निर्भर करते हैंये प्रायः नम, सीलन (आर्द्र), तथा छायादार स्थानों पर पाए जाते हैंये अनुक्रमण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं
इनकी पादपकाय शैवाल की अपेक्षा अधिक विभेदित होती हैयह थैलस की तरह होता है और शयान अथवा सीधा होता है और एक कोशिक तथा बहुकोशिक मूलाभ द्वारा स्बस्ट्रेटम से जुड़ ा रहता हैइनमें वास्तविक मूल, तना अथवा पत्तियाँ नहीं होतीइनमें मूलसम, पत्तीसम अथवा तनासम संरचना होती हैब्रायोफाइट की मुख्यकाय अगुणित होती हैये युग्मक उत्पन्न करते हैं, इसलिए इन्हें युग्मकोभिद् कहते हैंब्रायोफाइट में लैंगिक अंग बहुकोशिक होते हैंनर लैंगिक अंग को पुंधानी कहते हैं ये द्विकशाभिक पुमंग उत्पन्न करते हैंमादा जनन अंग को स्त्रीधानी कहते हैंयह फ्लास्क के आकार का होता है जिसमें एक अंड होता है पुमंग को पानी में छोड़ दिया जाता हैये
स्त्रीधानी के संपर्क में आते हैं और अंडे से संगलित हो जाते हैं, जिसके कारण युग्मनज बनता हैयुग्मनज में तुरंत न्यूनीकरण विभाजन नहीं होता और इससे एक बहुकोशिक बीजाणु-उद्भिद् (स्पोरोफाइट) बन जाता हैस्पोरोफाइट मुक्तजीवी नहीं है, बल्कि यह प्रकाश संश्लेषी युग्मकोद्भिद् से जुड़ ा रहता है और इससे अपना पोषण प्राप्त करता रहता हैस्पोरोफाइट की कुछ कोशिकाओं में न्यूनीकरण विभाजन होता है, जिससे अंगुणित बीजाणु अंकुरित हो कर युग्मकोद्भिद् में विकसित हो जाते हैं
ब्रायोफाइट का बहुत कम आर्थिक महत्त्व हैलेकिन कुछ मॉस शाकाहारी स्तनधारियों, पक्षियों तथा अन्य प्राणियों को भोजन प्रदान करते हैंस्फेगनम की कुछ स्पीशीज (जाति) पीट प्रदान करती हैं जिसका उपयोग ईंधन के रूप में करते हैंइसका उपयोग पैकिंग में और सजीव पदार्थों को स्थानांतरित करने में भी करते हैंइसका कारण यह है कि इनमें पानी को रोकने की क्षमता बहुत अधिक होती हैलाइकेन समेत मॉस सर्वप्रथम एेसे सजीव हैं, जो चट्टानों पर उगते हैंइनका परिस्थितिक दृष्टि से बहुत महत्व हैंइन्होंने चट्टानों को अपघटित किया और अन्य उच्च कोटि के पौधों को उगने के अनुरूप बनायाचूंकि मॅास मिट्टी पर एक सघन परत बना देते हैं, इसलिए वर्षा की बौछारें मृदा को अधिक हानि नहीं पहुँचा पाती और इस प्रकार ये मृदा अपक्षरण को रोकते हैंब्रायोफाइट को लिवरवर्ट तथा मॉस में विभक्त कर सकते हैं (चित्र 3.2)
3.2.1 लिवरवर्ट
लिवरवर्ट प्रायः नमी छायादार स्थानों जैसे नदियों के किनारे, दल-दले स्थानों, गीली मिट्टी, पेड़ ों की छालों आदि पर उगते हैंलिवरवर्ट की पादपकाय थैलासाभ (मारकेंशिया) होती हैंथैलस पृष्ठाधर होते हैं तथा अधःस्तर बिल्कुल चिपके रहते हैं इसके पत्तीदार सदस्यों में पत्तियों की तरह की छोटी-छोटी संरचनाएँ होती हैं जो तने की तरह की रचना पर दो कतारों में होती हैं
लिवरवर्ट में अलैंगिक जनन थैलस के विखंडन अथवा विशिष्ट संरचना जेमा द्वारा होता हैजेमा हरी बहुकोशिक अलैंगिक कलियाँ हैंये छोटे-छोटे पात्रों, जिन्हें जेमा कप कहते हैं, में स्थित होती हैंये अपने पैतृक पादप से अलग हो जाती हैं और इससे एक नया पादप उग आता हैलैंगिक जनन के दौरान नर तथा मादा लैंगिक अंग या तो उसी थैलस पर अथवा दूसरे थैलस पर बनते हैंस्पोरोफाइट में एक पाद, सीटा तथा कैप्स्यूल (मारकेंशिया) होता हैमिअॉसिस के बाद कैप्सूल में स्पोर बनते हैंस्पोर से अंकुरण होने के कारण मुक्तजीवी युग्मकोद्भिद् बनते हैं
3.2.2 मॉस
जीवन चक्र की प्रभावी अवस्था युग्मकोद्भिद् होती है, जिसकी दो अवस्थाएँ होती हैंपहली अवस्था प्रथम तंतु है जो स्पोर से बनता हैयह विसर्पी, हरा, शाखित तथा प्रायः तंतुमयी होता हैइसकी दूसरी अवस्था पत्ती की तरह की होती है जो प्रथम तंतु से पार्श्वीय कली के रूप में उत्पन्न होती हैइसमें एक सीधा, पतला तना सा होता हैजिस पर सर्पिल रूप में पत्तियां लगी रहती हैंये बहुकोशिक तथा शाखित मूलाभ द्वारा मिट्टी से जुड़ ी रहती हैंइस अवस्था में लैंगिक अंग विकसित होते हैं
मॉस में कायिक जनन द्वितीयक प्रथम तंतु के विखंडन तथा मुकुलन द्वारा होता हैलैंगिक जनन में लैंगिक अंग पुंधानी तथा स्त्रीधानी पत्तीदार प्ररोह की चोटी पर स्थित होते हैंनिषेचन के बाद, युग्मनज से स्पोरोफाइट विकसित होता है जो पाद, सीटा तथा कैप्स्यूल में विभेदित रहता हैमॉस में स्पोरोफाइट लिवरवर्ट की अपेक्षा अधिक विकसित होता हैकैप्स्यूल में स्पोर होते हैंमिअॉसिस के बाद स्पोर बनते हैंमॉस में स्पोर विकिरण की बहुत विस्तृत प्रणाली होती हैंइसके सामान्य सदस्य- फ्यूनेरिया, पोलिट्राइकम तथा स्फेगनम (चित्र 3.2) होते हैं
3.3 टैरिडोफाइट
टैरिडोफाइट का सजावट में बहुत अधिक आर्थिक महत्व हैफूल वाले अधिकांश फर्न का उपयोग सजाने में करते हैं और सजावटी पौधे के रूप में उगाते हैंविकास की दृष्टि से ये स्थल पर उगने वाले सर्वप्रथम पौधे हैं, जिनमें संवहन ऊतक-जाइलम तथा फ्लोएम होते हैंआप इन ऊतकों के विषय में विस्तार से अध्याय 6 में प\ढ़ेंगेजीवाश्मी रिकार्ड के अनुसार टैरिडोफाइट 350 मिलियन वर्ष पूर्व प्रभावी वनस्पति थे और वे तने रूपी थेटैरिडोफाइट के अंर्तगत हॉर्सटेल तथा फर्न आते हैं टैरिडोफाइट ठंडे, गीले, छायादार स्थानों पर पाए जाते हैंयद्यपि कुछ रेतीली मिट्टी में भी अच्छी तरह उगते हैं
आपको याद होगा कि ब्रायोफाइट के जीवन में युग्मकोद्भिद् प्रभावी अवस्था होती है (चित्र 3.3)लेकिन टेरिडोफाइट में मुख्य पादपकाय स्पोरोफाइट है, जिसमें वास्तविक मूल, तना तथा पत्तियाँ होती हैंइन अंगों में सुस्पष्ट संवहन ऊतक होते हैंटैरिडोफाइट में पत्तियाँ छोटी, लघुपर्ण उदाहरणतः सिलैजिनैला अथवा बड़ ी, बृहत्पर्ण हो सकती है; जैसे फर्नस्पोरोफाइट में बीजाणुधानी होती हैं; जो पत्ती की तरह के बीजाणुपर्ण पर लगी रहती हैंकुछ टैरिडोफाइट में बीजाणुपर्ण सघन होकर एक सुस्पष्ट रचना बनाते हैं जिन्हें शंकु कहते हैंउदाहरणतः सिलैजिनेला, इक्वीसीटम बीजाणुधानी के स्थित बीजाणुमातृ कोशिका में मिअॉसिस के कारण बीजाणु बनते हैंबीजाणु अंकुरित होने पर एक अस्पष्ट, छोटा बहुकोशिक, मुक्तजीवी, अधिकांशतः प्रकाशसंश्लेषी थैलाभ युग्मकोद्भिद् बनाते हैं; जिसे प्रोथैलस कहते हैंइन युग्मकोद्भिदाें को उगने के लिए ठंडा, गीला, छायादार स्थान चाहिएइसकी विशिष्ट, सीमित आवश्यकताएँ और निषेचन के लिए पानी की आवश्यकता कम होने के कारण जीवित टैरिडोफाइट का फैलाव भी सीमित है और कम भौगोलिक क्षेत्रों तक सीमित हैंयुग्मकोद्भिद् के नर तथा मादा अंग होते हैं; जिन्हें क्रमशः पुंधानी तथा स्त्रीधानी कहते हैंपुंधानी से पुमणु के निकलने के बाद उसे स्त्रीधानी के मुँह तक पहुँचने के लिए पानी की आवश्यकता होती हैंस्त्रीधानी में स्थित अंडे से नर युग्मक संगलन हो जाता है और युग्मनज बनता हैउसके बाद युग्मनज से बहुकोशिक, सुस्पष्ट स्पोरोफाइट बन जाता है जो टैरिडोफाइट की प्रभावी अवस्था हैयद्यपि अधिकांश टैरिडोफाइट में, जहाँ स्पोर एक ही प्रकार के होते हैं, उन पौधों को समबीजाणुक कहते हैंसिलैजिनेला, साल्वीनिया में दो प्रकार के - बृहद् (बड़ े) तथा लघु (छोटे) स्पोर बनते हैं; जिन्हें विषमबीजाणु कहते हैंबड़ े बृहद् बीजाणु (मादा) तथा छोटे लघु बीजाणु (नर) से क्रमशः मादा तथा नर युग्मकोद्भिद् बन जाते हैं एेसे पौधों में मादा युग्मकोद्भिद् अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए पैतृक स्पोरोफाइट से जुड़ ा रहता हैमादा युग्मकोद्भिद् में युग्मनज का विकास होता है; जिससे एक नया शैशव भ्रूण बनता हैयह घटना बहुत महत्त्वपूर्ण समझी जाती है जो बीजी प्रकृति की ओर ले जाती है
टैरिडोफाइट के चार वर्ग (क्लास) होते हैंः साइलोपसीडा (साइलोटम), लाइकोपसीडा (सिलैजिनेला तथा लाइकोपोडियम), स्फीनोपसीडा (इक्वीसीटम) तथा टीरोपसीडा (ड्रायोप्टैरीस, टैरिस तथा एडिएंटम)
3.4 जिम्नोस्पर्म
जिम्नोस्पर्म (जिम्नोस - अनावृत, स्पर्म - बीज) एेसे पौधे हैं; जिनमें बीजांड अंडाशय भित्ति से ढके हुए नहीं होते और ये निषेचन से पूर्व तथा बाद में भी अनावृत ही रहते हैंजिम्नोस्पर्म में मध्यम अथवा लंबे वृक्ष तथा झाड़ ियाँ होती हैं (चित्र 3.4)जिम्नोस्पर्म का सिकुआ वृक्ष सबसे लंबा हैइनकी मूल प्रायः मूसला मूल होती हैंइसके
कुछ जीनस की मूल कवक से सहयोग कर लेती हैं, जिसे कवक मूल कहते हैं, उदाहरण-पाइनस जबकि कुछ अन्यों की छोटी विशिष्ट मूल नाइट्रोजन स्थिर करने वाले सायनो बैक्टीरिया के साथ सहयोग कर लेती हैं जिसे प्रवाल मूल कहते हैं उदाहरणतः साइकैस इसके तने अशाखीय (साइकैस) अथवा शाखित (पाइनस, सीड्रस) होते हैंइनकी पत्तियां सरल तथा संयुक्त होती हैंसाइकैस में पिच्छाकार पत्तियाँ कुछ वर्षों तक रहती हैजिम्नोस्पर्म में पत्तियाँ अधिक ताप, नमी, तथा वायु को सहन कर सकती हैंशंक्वाकार पौधों में पत्तियाँ सुई की तरह होती हैं इनकी पत्तियों का सतही क्षेत्रफल कम, मोटी क्यूटिकल तथा गर्तिकरंध्र होते हैंइन गुणों के कारण पानी की हानि कम होती है
जिम्नोस्पर्म विषम बीजाणु होते हैं; वे अगुणित लघुबीजाणु तथा वृहद् बीजाणु बनाते हैंबीजाणुधानी में दो प्रकार के बीजाणु उत्पन्न होते हैंबीजाणुधानी बीजाणुपर्ण पर होते हैंबीजाणुपर्ण सर्पिल की तरह तने पर लगे रहते हैंये शलथ अथवा सघन शंकु बनाते हैंशंकु जिन पर लघुबीजाणुपर्ण तथा लघुबीजाणुधानी होती हैं; उन्हें लघुबीजाणुधानिक अथवा नरशंकु कहते हैंप्रत्येक लघुबीजाणु से नर युग्मकोद्भिद् संतति उत्पन्न होती है, जो बहुत ही न्यूनीकृत होती है और यह कुछ ही कोशिकाओं में सीमित रहती हैंइस न्यूनीकृत नर युग्मकोद्भिद् को परागकण कहते हैंपरागकणों का विकास लघुबीजाणुधानी में होता हैजिस शंकु पर गुरु बीजाणुपर्ण तथा गुरु बीजाणुधानी होती है; उन्हें गुरु बीजाणुधानिक अथवा मादा शंकु कहते हैंदो प्रकार के नर अथवा मादा शंकु एक ही वृक्ष (पाइनस) अथवा विभिन्न वृक्षों पर (साइकैस) पर स्थित हो सकते हैंगुरु बीजाणु मातृ कोशिका बीजांड काय की एक कोशिका से विभेदित हो जाता हैबीजांडकाय एक अस्तर द्वारा सुरक्षित रहता है और इस सघन रचना को बीजांड कहते हैंबीजांड गुरु बीजाणुपर्ण पर होते हैं, जो एक गुच्छा बनाकर मादा शंकु बनाते हैं गुरु बीजाणु मातृ कोशिका में मिअॉसिस द्वारा चार गुरु बीजाणु बन जाते हैंगुरु बीजाणुधानी (बीजांडकाय) स्थित अकेला गुरुबीजाणु मादा युग्मकोद्भिद् में विकसित होता हैइसमें दो अथवा दो से अधिक स्त्रीधानी अथवा मादा जनन अंग होते हैं बहुकोशिक मादा युग्मकोद्भिद् भी गुरु बीजाणुधानी में ही रह जाता है
जिम्नोस्पर्म में दोनाें ही नर तथा मादा युग्मकोद्भिद् ब्रायोफाइट तथा टैरिडोफाइट की तरह स्वतंत्र नहीं होतेवे स्पोरोफाइट पर बीजाणुधानी में ही रहते हैंबीजाणुधानी से परागकण बाहर निकलते हैंये गुरु बीजाणुपर्ण पर स्थित बीजांड के छिद्र तक हवा द्वारा ले जाए जाते हैंपरागकण से एक परागनली बनती है जिसमें नर युग्मक होता हैंयह परागनली स्त्रीधानी की ओर जाती है और वहाँ पर शुक्राणु छोड़ देती हैनिषेचन के बाद युग्मनज बनता है, जिससे भ्रूण विकसित होता है और बीजांड से बीज बनते हैंये बीज ढके हुए नहीं होते
3.5 एंजियोस्पर्म
पुष्पी पादपों अथवा एंजियोस्पर्म में परागकण तथा बीजांड विशिष्ट रचना के रूप में विकसित होते हैं जिसे पुष्प कहते हैंजबकि जिम्नोस्पर्म में बीजांड अनावृत होते हैंएंजियोस्पर्म पुष्पी पादप हैं, जिसमें बीज फलों के भीतर होते हैंयह पादपों में सबसे बड़ ा वर्ग हैउनके वासस्थान भी बहुत व्यापक हैंइनका माप सूक्ष्मदर्शी जीवों वुल्फिया से लेकर सबसे ऊंचे वृक्ष यूकेल्पिट्स (100 मीटर से अधिक ऊंचाई) तक होता हैइनसे हमें भोजन, चारा, ईंधन, औषधियाँ तथा अन्य दूसरे आर्थिक महत्त्व के उत्पाद प्राप्त होते हैंये दो वर्गों द्विबीजपत्री तथा एकबीजपत्री में विभक्त होते हैं द्विबीजपत्री पौधों की पहचान बीजों में दो बीजपत्रों के होने, पत्तियों में जालिका रूपी शिराविन्यास तथा पुष्पों के चतुष्टयी अथवा पंचटयी होने अर्थात् पुष्प के प्रत्येक पुष्पीय चक्र में चार अथवा पाँच सदस्यों के होने के आधार पर की जाती हैदूसरी ओर एकबीजपत्री पौधों के बीज में केवल एक बीजपत्र का होना, पत्ती में समानांतर शिराविन्यास एवं त्रिटयी पुष्प, अर्थात् प्रत्येक पुष्प चक्र में तीन उपांग होना एक बीजपत्री पौधे के विशेष अभिलक्षण हैंद्विबीजपत्री पौधों के बीजों में दो बीज पत्र होते हैं, जबकि एकबीपत्री में एक बीज पत्र होता है
पुष्प में नर लैंगिक अंग पुंकेसर (लघुबीजाणु पत्र) हैंप्रत्येक पुंकेसर में एक पतला तंतु होता है जिसकी चोटी पर परागकोश होता हैपरागकोष के अंदर परागमातृ कोशिका अर्धसूत्रण द्वारा विभाजित होकर लघुबीजाणु बनाती है, जो परिपक्व होकर परागकण बनाती हैं पुष्प में मादा लैंगिक अंग स्त्रीकेसर अथवा अंडप होते हैं स्त्रीकेसर में आधार पर फूला हुआ अंडाशय तथा उससे जुड़ ी हुई लंबी पतली वर्तिका एवं उसके शीर्ष पर वर्तिकाग्र होता है अंडाशय के अंदर अंडप उपस्थित होते हैंसामान्यतः प्रत्येक अंडाशय में एक गुरुबीजाणु मातृ कोशिका होती है, जो अर्धसूत्रण द्वारा विभाजित होकर चार अगुणित गुरुबीजाणु बनाती है जिनमें से तीन अविकसित हो जाती हैं और एक विभाजित होकर भ्रूणकोष बनाती हैप्रत्येक भ्रूणकोष में तीन कोशिकीय अंड समुच्चय- एक अंड कोशिका तथा दो सहायक कोशिकाएँ, तीन प्रतिव्यासांत कोशिकाएँ तथा दो ध्रुवीय कोशिकाएँ होती हैंदो ध्रुवीय कोशिकाएँ आपस में जुड़ जाती है जिससे द्विगुणित द्वितीयक केंद्रक बनता हैपरागकण परागकोश से निकलने के बाद हवा अथवा अन्य एजेंसियों द्वारा स्त्री केसर के वर्त्तिकाग्र पर स्थानांतरित कर दिए जाते हैं इस स्थानांतरण को परागण कहते हैंपरागकण वर्त्तिकाग्र पर अंकुरित होते हैं, जिससे परागनली बनती है परागनली वर्त्तिकाग्र तथा वर्त्तिका के ऊतकों के बीच से होती हुई बीजांड तक पहुँचती हैपरागनली भ्रूणकोश के अंदर जाती है; जहाँ पर फटकर यह दो नर युग्मको को छोड़ देती हैइनमें से एक नर युग्मक अंड कोशिका से संगलित हो जाता है युग्मक संलयन एक युग्मनज बनता है (लिसंलयन)दूसरा नर युग्मक द्विगुणित द्वितीयक केंद्रक से संगलित करता है जिससे त्रिगुणित प्राथमिक भ्रूणपोष केंद्रक बनता है (लिसंलयन)चूँकि इसमें दो संगलन होते हैं, (युग्मक संलयन व लिसंलयन) इसलिए इसे द्विनिषेचन कहते हैं द्विनिषेचन एंजियोस्पर्म का अद्वितीय गुण हैयुग्मनज भ्रूण (जिससे एक अथवा दो बीजपत्र हो सकते हैं) मेें विकसित हो जाता है और प्राथमिक भ्रूणपोष केंद्रक भ्रूणपोष में विकसित हो जाता हैभ्रूणपोष विकासशील भ्रूण को पोषण प्रदान करता हैइन घटनाओं के दौरान बीजांड से बीज बन जाते हैं तथा अंडाशय से फल बन जाता हैनिषेचन के बाद सहाय कोशिकाएँ तथा प्रतिव्यासांत कोशिकाएँ लुप्त हो जाती हैएंजियोस्पर्म के जीवन चक्र को चित्र 3.6 मेें दिखाया गया है
चित्र 3.5 एेंजिओस्पर्म (अ) द्विबजपत्री (ब) एकबीजपत्री
3.6 पादप जीवन चक्र तथा संतति या पी\ढ़ी-एकांतरण
पादप में अगुणित तथा द्विगुणित कोशिकाएँ माइटोसिस द्वारा विभक्त होती हैंइसके कारण विभिन्न काय, अगुणित तथा द्विगुणित बनते हैंअगुणित पादपकाय माइटोसिस द्वारा युग्मक बनाते हैंइसमें पादप काय युग्मकोद्भिद् होता हैनिषेचन के बाद युग्मनज भी माइटोसिस द्वारा विभक्त होता है जिसके कारण द्विगुणित स्पोरोफाइट पादपकाय बनाता हैइस पादपकाय में मिअॉसिस द्वारा अगुणित बीजाणु बनते हैंये अगुणित बीजाणु माइटोसिस विभाजन द्वारा पुनः अगुणित पादपकाय बनाते हैंइस प्रकार किसी भी लैंगिक जनन करने वाले पौधों के जीवन चक्र के दौरान युग्मकों, जो अगुणित युग्मकोद्भिद् बनाते हैं; और बीजाणु, जो द्विगुणित स्पोरोफाइट बनाते हैं, के बीच संतति या पीढ़ी-एकांतरण होता है
चित्र 3.6 एेन्जियोस्पर्म का जीवन चक्र
यद्यपि विभिन्न पादप वर्गों तथा उनकी व्यष्टियों में निम्नलिखित पैटर्न प्रदर्शित पाया जाता है
1. बीजाणु उद्भिद् (स्पोरोफिटिक) संतति में केवल एक कोशिका वाला युग्मनज होता है उसमें कोई मुक्तजीवी स्पोरोफाइट नहीं होता युग्मनज में मिओसिस विभाजन होता है जिससे अगुणित बीजाणु बनते हैं अगुणित बीजाणु में माइटोटिक विभाजन द्वारा युग्मकोद्भिद् (गैमिटोफाइट) बनते हैं एेसे पौधों में प्रभावी, प्रकाश संश्लेषी अवस्था मुक्तजीवी युग्मकोद्भिद् होते हैं इस प्रकार के जीवन चक्र को अगुणितक कहते हैं बहुत से शैवाल जैसे वाल्वॉक्स, स्पाइरोगायरा, तथा क्लैमाइडोमोनॉस की कुछ स्पीशीज में इस प्रकार का पैटर्न होता है (चित्र 3.7अ)
2. कुछ एेसे उदाहरण भी हैं, जहाँ पादप में द्विगुणित बीजाणुद्भिद् प्रभावी, प्रकाश संश्लेषी, मुक्त होता हैयुग्मकोद्भिद् एक कोशिकीय अथवा कुछ कोशिकीय अगुणित होते हैं जीवन-चक्र की इस अवस्था को द्विगुणितक कहते हैंएक शैवाल, फ्यूकस स्पीशीज, इसी पैटर्न का प्रतिनिधित्व करती है (चित्र 3.7 ब)साथ ही, सभी बीजीय पादप, जिम्नोस्पर्म व एंजियोस्पर्म इसी पैटर्न का अनुसरण करते हैं, जिसमें युग्मकोद्भिद् अवस्था कुछ कोशिकीय से बहुकोशिकीय होती है
3. ब्रायोफाइट तथा टैरिडोफाइट में मिश्रित अवस्था अर्थात् दोनों प्रकार की अवस्थाएँ देखने को मिलती हैं दोनों ही अवस्थाएँ बहुकोशिकीय होती हैलेकिन उनकी प्रभावी अवस्था में भिन्नता होती है
एक प्रभावी, मुक्त, प्रकाश संश्लेषी थैलसाभ अथवा सीधी अवस्था अगुणितक युग्मकोद्भिद् में होती हैऔर यह अल्पआयु बहुकोशिकीय बीजाणुद्भिद् जो पूर्ण अथवा आंशिकरूप से जुड़ े रहने तथा पोषण के लिए युग्मकोद्भिद् पर निर्भर करते हैं, पी\ढ़ी एकांतरण करता हैसभी ब्रायोफाइट में एेसा ही पैटर्न होता है (चित्र 3.7 स)
द्विगुणित बीजाणुउद्भिद् प्रभावी, मुक्त, प्रकाशसंश्लेषी, संवहनी पादपकाय होता हैयह बहुकोशिक, मृतजीवी, स्वपोषी मुक्त लेकिन अल्पायु अगुणित युग्मकोद्भिद् से पी\ढ़ी एकांतरण करता हैएेसे पैटर्न को अगुणितक जीवन चक्र कहते हैं (चित्र 3.7 स)
इसके कुछ अपवाद है- अधिकांश शैवाल में अगुणितक पैटर्न होता है, उनमें से कुछ जैसे एक्टोकार्पस, पॉलिसाइफोनिआ, कैल्प में अगुणितक-द्विगुणितक पैटर्न होते हैंफाइकस एक शैवाल है जिसमें द्विगुणितक पैटर्न होता है
सारांश
पादप जगत में शैवाल, ब्रायोफाइट, टैरिडोफाइट, जिम्नोस्पर्म तथा एंजियोस्पर्म आते हैंशैवाल में क्लोरोफिल होता हैवे सरल, थैलासाभ, स्वपोषी तथा मुख्यतः जलीय जीव हैंवर्णक के प्रकार तथा भोजन संग्रह के प्रकार के आधार पर शैवाल को तीन वर्गों (क्लास) में विभक्त किए गए हैं, ये हैं - क्लोरोफाइसी, फीयोफाइसी तथा रोडोफाइसीशैवाल प्रायः विखंडन द्वारा कायिक प्रवर्धन करते हैं अलैंगिक जनन में विभिन्न प्रकार के बीजाणु द्वारा तथा लैंगिक जनन लैंगिक कोशिकाओं द्वारा करते हैंलैंगिक कोशिकाएँ समयुग्मकी, असमयुग्मकी तथा विषमयुग्मकी हो सकती हैं
ब्रायोफाइट एेसे पौधे हैं जो मिट्टी में उगते हैं लेकिन उनका लैंगिक जनन पानी पर निर्भर करता हैशैवाल की अपेक्षा उनकी पादपकाय अधिक विभेदित होती हैयह थैलस की तरह होता हैऔर शयान अथवा सीधा हो सकता हैये मूलाभ द्वारा स्बस्ट्रेटम से जुड़ े रहते हैंइनमें मूल की तरह, तने की तरह तथा पत्तियों की तरह की रचनाएँ होती हैब्रायोफाइट लिबरवर्ट तथा मॉस में विभक्त होते हैंलिवरवर्ट थैलसाभ तथा पृष्ठाधर होते हैंमॉस सीधे, पतले तने वाले होते हैं जिस पर पत्तियाँ सर्पिल ढंग से लगी रहती हैंब्रायोफाइट की मुख्यकाय युग्मकोद्भिद् होती है जो युग्मकों को उत्पन्न करते हैंइसमें नर लैंगिक अंग होते है जिसे पुंधानी कहते हैंमादा लैंगिक अंग को स्त्रीधानी कहते हैंनर तथा मादा युग्मक इससे पैदा होते हैं जो संगलित हो कर युग्मनज बनाते हैंयुग्मनज से बहुकोशिक रचना बनती है, जिसे बीजाणु-उद्भिद् कहते हैंइससे अगुणित बीजाणु बनते हैंबीजाणुओं से युग्मकोद्भिद् बनते हैं
टैरिडोफाइट में मुख्य पौधा बीजाणु-उद्भिद् होता हैइसमें वास्तविक मूल, तना तथा पत्तियाँ होती हैंइसमें सुविकसित संवहन ऊतक होते हैंबीजाणु-उद्भिद् में बीजाणुधानी होती हैजिसमें मिअॉसिस द्वारा बीजाणु बनते हैंबीजाणु अंकुरित होकर युग्मकोद्भिद् बनाते हैंइन्हें वृद्धि के लिए ठंडे, नम स्थानों की आवश्यकता होती हैयुग्मकोद्भिद् मे नर तथा मादा लैंगिक अंग होते हैं; जिन्हें क्रमशः पुंधानी तथा स्त्रीधानी कहते हैंनरयुग्मक के मादा युग्मक तक जाने के लिए पानी की आवश्यकता होती हैनिषेचन के बाद युम्मनज बनता हैयुग्मनज से बीजाणु-उद्भिद् बनता है
जिम्नोस्पर्म वे पौधे होते हैं, जिनमें बीजांड किसी अंडाशय भित्ति से ढका नहीं होतानिषेचन के बाद बीज अनावृत रहते हैं और इसीलिए इन्हें अनावृत बीजी पौधे कहते हैंजिम्नोस्पर्म लघु बीजाणु तथा गुरु बीजाणु उत्पन्न करते हैं, जो लघु बीजाणुधानी तथा गुरु बीजाणुधानी (बीजांड) में बनते हैंये धानियाँ बीजाणु पर्ण में होती हैंबीजाणु पर्ण - लघु बीजाणुपर्ण तथा गुरु बीजाणुपर्ण अक्ष पर सर्पिल रूप में लगी रहती हैंजिनसे क्रमशः नर शंकु तथा मादा शंकु बनते हैंपरागकण अंकुरित होते हैं और पराग नली बनती है; जिससे नर युग्मक अंडाशय में निकल जाता हैंयहां पर यह स्त्रीधानी में स्थित अंडकोशिका से संगलन हो जाता हैनिषेचन के बाद, युग्मनज भ्रूण में तथा बीजांड बीज में विकसित हो जाता हैं
एंजियोस्पर्म में नर लैंगिक अंग (पुंकेसर) तथा मादा लैंगिक अंग (स्त्रीकेसर) फूल में उत्पन्न होते हैंप्रत्येक पुंकेसर में एक तंतु तथा एक परागकोश होता हैपरागकोश में अर्धसूत्रण के बाद परागकण (नर युग्मकोद्भिद्) बनते हैंस्त्रीकेसर में एक अंडाशय होता है; जिसमें बहुत से बीजांड होते हैंबीजांड में मादा युग्मक अथवा भ्रूणकोष होता है; जिसमें अंड कोशिका होती हैपराग नली भ्रूणकोष में जाती है जहाँ पर वह दो नर युग्मकों को छोड़ देती हैएक नर युग्मक अंड कोशिका से संगलन हो जाता है और दूसरा द्विगुणित द्वितीयक केंद्रक (त्रिसंलयन) से संगलन करता हैइस दो संगलन के प्रक्रम को द्विनिषेचन कहते हैंयह प्रक्रम एंजियोस्पर्म के लिए अद्भुत हैएंजियोस्पर्म द्विबीजपत्री तथा एकबीजपत्री में विभक्त होता हैलैंगिक जनन करने वाले पौधों, जिसमें अगुणित युग्मकों तथा द्विगुणित बीजाणु-उद्भिद् उत्पन्न करने वाले बीजाणुओं के जीवन चक्र में पढ़ी एकांतरण होता हैलेकिन विभिन्न पौधों के वर्गों तथा पौधों में जीवन चक्र अगुणितक, द्विगुणितक तथा मिश्रित प्रकार के पैटर्न हो सकते हैं
अभ्यास
1. शैवाल के वर्गीकरण का क्या आधार है?
2. लिवरवर्ट, मॉस, फर्न, जिम्नोस्पर्म तथा एंजियोस्पर्म के जीवन-चक्र में कहाँ और कब निम्नीकरण विभाजन होता है?
3. पौधे के तीन वर्गों के नाम लिखो, जिनमें स्त्रीधानी होती हैइनमें से किसी एक के जीवन-चक्र का संक्षिप्त वर्णन करो
4. निम्नलिखित की सूत्रगुणता बताओः मॉस के प्रथम तंतुक कोशिका; द्विबीजपत्री के प्राथमिक भ्रूणपोष का केंद्रक, मॉस की पत्तियों की कोशिका; फर्न के प्रोथैलस की कोशिकाएं, मारकेंशिया की जेमा कोशिका; एकबीजपत्री की मैरिस्टेम कोशिका, लिवरवर्ट के अंडाशय तथा फर्न के युग्मनज
5. शैवाल तथा जिम्नोस्पर्म के आर्थिक महत्त्व पर टिप्पणी लिखो
6. जिम्नोस्पर्म तथा एंजियोस्पर्म दोनों में बीज होते हैं, फिर भी उनका वर्गीकरण अलग-अलग क्यों हैं?
7. विषम बीजाणुता क्या है? इसकी सार्थकता पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखोइसके दो उदाहरण दो
8. उदाहरण सहित निम्नलिखित शब्दावली का संक्षिप्त वर्णन करोः
(i) प्रथम तंतुे (ii) पुंधानी (iii) स्त्रीधानी (iv) द्विगुणितक (v) बीजाणुपर्ण (v) समयुग्मकी
9. निम्नलिखित में अंतर करोः
(i) लाल शैवाल तथा भूरे शैवाल
(ii) लिवरवर्ट तथा मॉस
(iii) विषम बीजाणुक तथा सम बीजाणुक टेरिडोफाइट
(iv) युग्मक संलयन तथा त्रिसंलयन
10. एकबीजपत्री को द्विबीजपत्री से किस प्रकार विभेदित करोगे?
11. स्तंभ I में दिए गए पादपों की स्तंभ II में दिए गए पादप वर्गों से मिलान करो
स्तंभ I (पादप) स्तंभ II (वर्ग)
(अ) क्लैमाइडोमोनॉस (i) मॉस
(ब) साइकस (ii) टैरिडोफाइट
(स) सिलैंजिनैल्ग (iii) शैवाल
(द) स्फ्रैगनम (iv) जिम्नोस्पर्म
12. जिम्नोस्पर्म के महत्वपूर्ण अभिलक्षणों का वर्णन करो