Solution of Chapter 5. Aksharon Ka Mahatv (NCERT Hindi -वसंत भाग 1 Book)

Chapter Exercises

Nibandh se

Nibandh se aage

Anuman aur kalpana

Bhasha ki baat

2

वैसे तो संख्याएँ संज्ञा होती हैं पर कभी-कभी ये विशेषण का काम भी करती हैं, जैसे नीचे लिखे वाक्य में -

हमारी धरती लगभग पाँच अरब साल पुरानी है।


कोई दस हजार साल पहले आदमी ने गाँवों को बसाना शुरू किया।


इन वाक्यों में रेखांकित अंश ‘साल’ संज्ञा के बारे में विशेष जानकारी दे रहे हैं, इसलिए ये संख्यावाचक विशेषण हैं। संख्यावाचक विशेषण का इस्तेमाल उन्हीं चीजों के लिए होता है जिन्हें गिना जा सके, जैसे- चार संतरे, पाँच बच्चे, तीन शहर आदि। पर यदि किसी चीज को गिना नहीं जा सकता तो उसके साथ संख्या वाले शब्दों के अलावा माप-तोल आदि के शब्दों का इस्तेमाल भी किया जाता है-


तीन जग पानी


एक किलो चीनी


यहाँ रेखांकित हिस्से परिणामवाचक विशेषण हैं क्योंकि इनका संबंध माप-तोल से है। अब नीचे लिखे हुए को पढ़ो। खाली स्थानों में बॉक्स में दिए गए माप-ताल के उचित शब्द छाँटकर लिखो।



तीन------------------- खीर दो ------------------- जमीन


छह -------------------- कपड़ा एक --------------------- रेत


दो -------------------- कॉप़फ़ी पाँच --------------------- बाजरा


एक -------------------- दूध तीन ---------------------- तेल


kuch karne ko