(क) ‘पिसाई’ संज्ञा है। ‘पीसना’ शब्द से ‘ना’ निकाल देने पर ‘पीस’ धातु रह जाती है। ‘पीस’ धातु में ‘आई’ प्रत्यय जोड़ने पर ‘पिसाई’ शब्द बनता है। किसी-किसी क्रिया में प्रत्यय जोड़कर उसे संज्ञा बनाने के बाद उसके रूप् में बदलाव आ जाता है, जैसे ढोना से ढुलाई, बोना से बुआई।
मूल शब्द के अंत में जुड़कर नया शब्द बनाने वाले शब्दांश को प्रत्यय करते हैं।
नीचे कुछ संज्ञाएँ दी गई हैं। बताओ, ये किन क्रियाओं से बनी हैं?
रोपाई -------------------- कटाई-----------------
सिंचाई ------------------ सिलाई -----------------
कताई ----------------- रँगाई -----------------------