मुहावरे
नीचे लिखे वाक्य पढ़ो। उनमें इस्तेमाल हुए मुहावरों को अपने ढंग से इस्तेमाल करके कुछ और वाक्य बनाओ।
क) बलदेव के तो होश उड़े हुए थे।
ख) बलदेव के दिल में जो बात बैठ जाती; उसे पूरा करके ही छोड़ता।
ग) वह इतना डरा कि उसके हाथ-पाँव फूल गए।
घ) ऐसा लगा जैसे किसी ने चीता का खून चूस लिया हो।
ङ) बलदेव का दिल काँप उठा।