Solution of Chapter 5. Naatak Mein Naatak (दूर्वा भाग 3 Book)

Exercise

9

समस्या और समाधान

कहानी में चित्रकार बना मोहन, शायर बना सोहन और संगीतकार बना श्याम अपनी-अपनी कला को महान बताने के साथ एक-दूसरे को छोटा-बड़ा बताने वाले संवादों को बोलकर झगड़े की समस्या को बढावा देते दिख रहे हैं। तुम उन संवादों को गौर से पढ़ो और उसे इस तरह बदलकर दिखाओ कि आपसी झगड़े की समस्या का समाधान हो जाए। चलो शुरुआत हम कर देते हैं; जैसे-‘चित्रकार कहात है उसकी कला महान के बदले अगर चित्रकार कहे कि हम सबकी कला महान तो झगड़े की शायद शुरूआत ही न हो। अब तुम यह बताओ कि-


क) संगीतकार को क्या कहना चाहिए?


ख) शायर को क्या कहना चाहिए?


) तुम यह भी बताओ कि इन सभी कलाकारों को तुम्हारे अनुसार वह संवाद क्यों कहना चाहिए?