मुहावरे की बात
नीचे कुछ वाक्य दिए गए हैं जिनमें उपयुक्त मुहावरे भरने से ही वह पूरा हो सकता है। उन्हें पूरा करने के लिए मुहावरे भी दिए गए हैं। तुम सही मुहावरे से वाकय् पूरे करो।
आग बबूला होना, सकपकाना, दबे पाँव, शामत आना, पीठ ठोकना
क) चोर............घर में घुस आया।
ख) देर से आने पर मम्मी ..............गईं।
ग) सरसराहट की आवाज़ सुनकर अजय................।
घ) ऊधम मचाने पर बच्चों की....................।
ङ) नरेंद्र की जान बचाने पर उसकी मम्मी ने अजय की..................।