कहानी से
शहर की ओर जाते हुए वल्ली ने बस की खिड़की से बाहर क्या-क्या देखा?
“अब तो उसकी खिड़की से बाहर देखने की इच्छा भी खत्म हो गई थी।”
वापसी में विल्ली ने खिड़की के बाहर देखना बंद क्यों कर दिया?
वल्ली ने बस के टिकट के लिए पैसों का प्रबंध कैसे किया?
क्या होता अगर
क) वल्ली की माँ जाग जाती और वल्ली को घर पर न पाती?
ख) वल्ली शहर देखने के लिए बस से उतर जाती और बस वापिस चली जाती?
छिप-छिपकर
“ऐसी छोटी बच्ची का अकेले सफ़र करना ठीक नहीं।”
क्या तुम इस बात से सहमत हो? अपने उत्तर का कारण भी बताओ।
वल्ली ने यह यात्रा घऱ के बड़ों से छिपकर की थी। तुम्हारे विचार से उसने ठीक किया या गलत? क्यों?
क्या तुमने भी कभी कोई काम इसी तरह छिपकर किया है? उसके बारे में लिखो।
मना करना
“मैंने कह दिया न नहीं........।” उसने दृढ़ता से कहा।
वल्ली ने कंडक्टर से खाने-पीने का समान लेने ने साफ़ मना कर दिया।
ऐसी और कौन-कौन सी बातें हो सकती हैं जिनके लिए तुम्हें भी बड़ों को दृढ़ता से मना कर देना चाहिए।
क्या तुमने भी कभी किसी को किसी चीज़/कार्य के लिए मना किया है? उसके बारे में बताओ
घमंडी
वल्ली को या उसके किसी साथी को घमंडी शब्द का अर्थ ही मालूम नहीं था।
तुम्हारे विचार से घमंडी का क्या अर्थ होता है?
तुम किसी घमंडी को जानते हो? तुम्हें वह घमंडी क्यों लगता/लगती है?
वल्ली ‘घमंडी’ शब्द का अर्थ जानने के लिए क्या-क्या कर सकती थी? उसके लिए कुछ उपाय सुझाओ।
बचत
वल्ली ने एक खास काम के लिए पैसें की बचत की। बहुत से लोग अलग-अलग कारणों से रुपय-पैसे की बचत करते हैं। बचत करने के तरीके भी अलग-अलग हैं।
किसी डाकघर या बैंक जाकर पता करो कि किन-किन तरीकों से बचत की जा सकती है?
घर पर ही बचत करने के कौन-कौन से तरीके हो सकते हैं?
तुम्हारे घर के बड़े लोग बचत किन तरीकों से करते हैं? पता करो।