उपाय
नीचे कुछ दर्घटनाओं के बारे मे लिखा हुआ है; जैसे-
क) सड़क दुर्घटना – सड़क पर होती है
ख) ट्रेन दुर्घटना -ट्रेन की पटरी पर होती है
ग) हवाई दुर्घटना - धरती या आसमान कहीं भी हो सकती है
घ) नौका दुर्घटना - जल में हो सकती है
इनके कारणों में मानवीय भूल, जानबूझकर और प्राकृतिक रूप से संबंधित कोई भी कारण हो सकता है। मान लो कि तुम्हारे आस-पास ऐसी कोई भी दुर्घटना घट जाती है तो तुम क्या-क्या करोगे?
क) क्या तुम स्वयं को बचाओगे?
ख) किसी और को बचाओगे?
ग) किसी अन्य को बचने और बचाने का उपाय बताओगे?
घ) किसी अन्य को उस दुर्घटना के बारे मे बताओगे और बुलाओगे?
ङ) क्या तुम चुपचाप रह जाओगे?
इसमें तुम जो भी करना चाहते हो, उसका कारण भी बताओ।