Solution of Chapter 17. Vah Subah Kabhi To Aayegi (दूर्वा भाग 3 Book)

Exercise

7

उपाय

नीचे कुछ दर्घटनाओं के बारे मे लिखा हुआ है; जैसे-


) सड़क दुर्घटना सड़क पर होती है


) ट्रेन दुर्घटना -ट्रेन की पटरी पर होती है


) हवाई दुर्घटना - धरती या आसमान कहीं भी हो सकती है


) नौका दुर्घटना - जल में हो सकती है


इनके कारणों में मानवीय भूल, जानबूझकर और प्राकृतिक रूप से संबंधित कोई भी कारण हो सकता है। मान लो कि तुम्हारे आस-पास ऐसी कोई भी दुर्घटना घट जाती है तो तुम क्या-क्या करोगे?


) क्या तुम स्वयं को बचाओगे?


) किसी और को बचाओगे?


) किसी अन्य को बचने और बचाने का उपाय बताओगे?


) किसी अन्य को उस दुर्घटना के बारे मे बताओगे और बुलाओगे?


) क्या तुम चुपचाप रह जाओगे?


इसमें तुम जो भी करना चाहते हो, उसका कारण भी बताओ।