कवि ने गांव को ‘हरता जन मन’ क्यों कहा है?
कविता में किस मौसम के सौंदर्य का वर्णन हैं?
गांव को ‘मरकत डिब्बे सा खुला’ क्यों कहा गया है?
अरहर और सनई के खेत कवि को कैसे दिखाई देते हैं?
भाव स्पष्ट कीजिए-
(क) बालू के सांपों से अंकित
गंगा की सतरंगी रेती
(ख) हंसमुख हरियाली हिम-आतप
सुख से अलसाए-से सोए
निम्न पंक्तियों में कौनसा अलंकार हैं?
तिनकों के हरे तन पर
हिल हरित रुधिर है रहा झलक
इस कविता में जिस गांव का चित्रण हुआ है वह भारत के किस भू-भाग पर स्थित है?
भाव और भाषा की दृष्टि से आपको यह कविता कैसी लगी? उसका वर्णन अपने शब्दों में कीजिए।
आप जहां रहते हैं उस इलाके के किसी मौसम विशेष के सौंदर्य को कविता या गद्य में वर्णित कीजिए।