कवि को कोयल से ईर्ष्या क्यों हो रही हैं?
कवि को कोयल से दो बातों को लेकर ईर्ष्या हो रही है जिसमें से पहली हैं, कोयल के
लिए खुला आकाश है जिसकी कोई सीमा नहीं है, भरे पेड़ों की हरी-भरी शाखाओं पर रहने का
मौका मिलता है वहीँ कवि एक दस फुट के कमरे में बंद है। एक तरफ कोयल सारे आकाश में उड़ने के लिए आजाद है जबकि कवि के पास काल कोठरी का छोटा सा स्थान है। लोग
कोयल के गाने को मधुर गीत कहलाता है जबकि कवि का रोना भी एक गुनाह की तरह माना जाता है।