कवि के स्मृति पटल पर कोयल के गीतों की कौन-सी मधुर स्मृतियाँ अंकित हैं, जिन्हें वह अब नष्ट करने पर तुली हैं?
कवि के स्मृति पटल पर कोयल के गीतों की अनेक मधुर स्मृतियां अंकित हैं जिसमें गाने को सकारात्मक तौर पर देखा जाता है। कोयल का गाना प्रेम, खुशी, सुख,
वसंत, आदि का प्रतीक होता है। हर रोज सुबह सवेरे उठकर लोगों को नींद से जगाती है एवं
उन्हें कार्य करने की ओर प्रेरित करती है| कोयल का कूकना मानो ऐसे लगता हैं जैसे सुबह
सवेरे घास के तिनकों पर सूर्य की किरणें गिरती थी तो ओस की बूंदें जगमगा उठती है और
तब झरनों और पर्वतों पर से गुजरते हुए सीधे कानों में सुनाई देती हैं।
परंतु जब कोयल आधी रात को जेल में गाती है तो कवि को लगता है कि कोयल के गाने के मायने बिलकुल अलग हो गये हैं और वह अपने गाने के पुराने मतलबों को मिटा रही है।