कविता के आधार पर ‘हरे चने’ का सौंदर्य अपने शब्दों में चित्रित कीजिए।
कवि ने यहाँ चने के पौधों का मानवीकरण करते हुए कहना चाहा है की चने का पौधा लंबाई में बहुत छोटा-सा है। उसके सिर पर गुलाबी रंग के फूल लगे हुए हैं| इसके कारण चने का पौधा ऐसे प्रतीत हो रहा है मानो चने का पौधा अपने सिर [आर गुलाबी रंग की पगड़ी बांधकर दूल्हे के रूप में तैयार खड़ा है|