बीते के बराबर, ठिगना, मुरैठा आदि सामान्य बोलचाल के शब्द हैं, लेकिन कविता में इन्हीं से सौंदर्य उभरा है और कविता सहज बन पड़ी है। कविता में आए ऐसे ही अन्य शब्दों की सूची बनाइए।

कविता में आये शब्द –

भेड़, ब्याह, फाग, पोखर, चट दबाकर, बाँझ, सुग्गा, चुप्पे-चुप्पे फाग, लचीली, हठीली, सयानी, लहरियाँ, टें-टें-टें, टिरटों-टिरटों आदि।


11