कवि के अनुसार आज हर दिशा दक्षिण दिशा क्यों हो गई है?
कवि के अनुसार अब हर दिशा दक्षिण दिशा इसलिए बन गयी है क्योंकि पहले और अभी की परिस्थितियों और सभ्यताओं में बहुत बदलाव आ चुका है। जब उनकी माँ ने उन्हें दक्षिण दिशा का बोध कराया था तब यमराज केवल दक्षिण दिशा में ही रहते थे लेकिन अब वे हर दिशा में शोषण और लालच के रूप में विराजमान हैं। आज हर एक व्यक्ति अपना काम निकलवाने के लिए दूसरे व्यक्ति का शोषण कर रहा है। सामाजिक और मानवीय मूल्य बदल गए है। लोगों का एक-दूसरे पर विश्वास नहीं रहा है। धन के लालच में लोग एक-दूसरे को हानि पहुँचाने के लिए भी तैयार हैं। सभ्यता का विकास गलत दिशा की ओर हो रहा है और अनैतिकता बढ़ती जा रही है। इन्हीं सब कारणों के मद्देनजर कवि ने हर दिशा को दक्षिण दिशा कहा है|