मालाबार में हिन्दु मुसलमानों के परस्पर संबंधों को अपने शब्दों में लिखिए।
जब लेखक तक्षशिला में हिंदू होकर भी मुसलमान के यहां खाना खा रहे थे तब हामिद खां को समझाते हुए वे अभिमान और भरोसे के साथ लेखक कहते हैं कि उनके यहां यदि किसी को बढ़िया चाय पीनी हो या फिर उत्तम स्वादिष्ट पुलाव खाना हो तो वे बिना संकोच किए मुसलमानी होटल में जाया करते हैं। यहाँ सभी धर्म एक समान है। न कोई जाति भेद, न ही धर्म के नाम पर दंगे होते हैं। मुसलमानों द्वारा भारत में स्थापित पहली मस्जिद केरल के ‘कोडुंगल्लूर’ नामक स्थान पर बनाई गई है। इस प्रकार हिन्दू मुसलमान दोनों यहाँ भाईचारे एवं प्रेम से रहते हैं।