Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (50-60) शब्दों में लिखिए-
ग्रामीण परिवेश में प्रकृति धूल के कौन-कौन से सुंदर चित्र प्रस्तुत करती है?
ग्रामीण परिवेश में प्रकृति धूल के तरह-तरह की सुंदर चित्र प्रस्तुत करती है। यह धूल दिन के समय में हमारे वातावरण में शरद ऋतु मे घिर आये श्वेत बादलों की तरह उङती है। यही धूल गोधूलि बेला में गायों के पैरों से उङकर हमें एक बङा ही पवित्र अहसास दिलाती है।