निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (50-60) शब्दों में लिखिए-

‘हीरा वही घन चोट न टूटे’- का संदर्भ पाठ के आधार पर स्पष्ट कीजिए।

‘हीरा वही घन चोट न टूटे’ पंक्ति प्रस्तुत पाठ में लेखक द्वारा ग्रामीणों के संदर्भ में प्रयोग किया गया है। यहां पर ग्रामीणों की धूल में खेल कर बङे होने की तुलना उस हीरे से की गई है जो ग्रामीण की तरह ही तराश कर बनाया जाता है और उनकी तरह ही मजबूत होने पर हथौड़े रूपी परिस्थितियों से जल्दी टूटता नहीं है। अर्थात हीरे पर हथोड़े की चोट पड़ने पर भी वह नहीं टूटता उसी प्रकार ग्रामीण भी कठोर परिस्थितियों में टूटते नहीं हैं बल्कि उनका डटकर सामना करते हैं|


2