Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (50-60) शब्दों में लिखिए-
धूल, धूलि, धूली, धूरि और गोधूलि की व्यंजनाओं को स्पष्ट कीजिए।
लेखक द्वारा यहां पर ‘धूल’ की व्यंजना या तुलना मिटृटी की चमक के रूप में की गई है। इसी प्रकार ‘धूलि’ शब्द की व्यंजना माला रुपी कविता में पिरोये जा सकने लायक एक फूल के रुप में की गई है। वहीं ‘धूली’ शब्द हमारे सामने छायावादी दर्शन के एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत होता है। ‘धूरी’ की व्यंजना लोकगीतों में प्रयुक्त एक शब्द के रुप में और ‘गोधूलि’ की व्यंजना ग्रामीण बच्चों के मुख पर छाई आभा से है।