निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (50-60) शब्दों में लिखिए-

‘धूल’ पाठ का मूल भाव स्पष्ट कीजिए।

धूल पाठ का मूल भाव ग्रामीण वातावरण के वर्णन में निहित है। लेखक ने आम शहरी द्वारा ग्रामीण जीवन को तिरस्कार की दृष्टि से देखने एवं ग्रामीण एवं शहरी व्यक्ति के जीवन के अंतर को धूल पाठ के माध्यम से बताने की कोशिश लेखक ने की है| उन्होंने प्रस्तुत पाठ में शहरवासियों की ग्रामीण जनजीवन के तिरस्कार की भावना पर कुठाराघात करते हुए उन शहरवासियों को ग्रामीण वातावरण में ना रह पाने पर किसी बहुमूल्य चीज के खो जाने जैसा अहसास दिलाया है।


2