निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (50-60) शब्दों में लिखिए-

कविता को विडंबना मानते हुए लेखक ने क्या कहा है?

लेखक सर्वेश्वर दयाल सक्सेना ने कविता को बिडम्बना मानते हुए अबतक धूल पर कोई सार्थक कविता कवियों द्वारा ना लिख पाने पर अफसोस जताया है। उनका इस बारे में मानना है कि चूंकि प्रायः सभी कवि शहरी पृष्ठभूमि से आये प्रतीत होते हैं। इसीलिये इन कवियों के मुख पर कभी धूल की आभा नहीं पङी और इस प्रकार से ग्रामीण वातावरण की वास्तविकताओं से वंचित रहने से उनकी ऐसी कविताएं भी विडंबना से भरी रही हैं या कहें वास्तविकता से दूर रही हैं।


2