लेखक ने इस पाठ में धूल चूमना, धूल माथे पर लगाना, धूल होना जैसे प्रयोग किए हैं।

धूल से संबंधित अन्य पाँच प्रयोग और बताइए तथा उन्हें वाक्यों में प्रयोग कीजिए।

1. धूल में मिलाना- हमारी सेना ने शत्रुओं को धूल में मिला दिया।


2. धूल का फूल होना- समाज में विरले ही धूल के फूल होते हैं।


3. धूल चाटना- उसके एक ही प्रहार से विरोधी धूल चाटने लगा।


4. धूल-धूसरित करना- अरे यार! महेश ने तो उसके सारे इरादे धूल-धूसरित कर दिये।


5. धूल फांकना- नौकरी छिन जाने पर वह धूल फांकने लगा।


2