निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (50-60) शब्दों में लिखिए

बाजार के लोग खरबूजे बेचनेवाली स्त्री के बारे में क्या-क्या कह रहे थे? अपने शब्दों में लिखिए।

बाजार के लोग खरबूजे बेचने वाली स्त्री के बारे में काफी भला-बुरा कह रहे थे। वे लोग उसके जवान बेटे के सांप द्वारा काट लिये जाने के बाद मर जाने पर भी बुढिया द्वारा बाजार आकर खरबूजा बेचने को लेकर उसके बारे में भला-बुरा कह रहे थे। वे उसका बाजार में आकर खरबूजे बेचने को पापतुल्य कार्य मानकर इसे धर्म की हानि के रुप में देख रहे थे।


4