निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (50-60) शब्दों में लिखिए

लेखक ने बुढ़िया के दुःख का अंदाजा कैसे लगाया?

लेखक ने बुढिया के दुख का अंदाजा उसकी पङोस के दुकानदारों के बीच हो रही बात-चीत को सुनकर लगाया। ये लोग आपस में बुढिया के बेटे को सांप द्वारा काटने को लेकर चर्चा कर रहे थे कि किस प्रकार बुढिया के बेटे को खरबूजे के खेत में आराम कर रहे सांप ने उसपर पैर पङते ही काट लिया और इस प्रकार बुढिया के लङके की मृत्यु हो गई। साथ ही उनका बेटा ही परिवार का अकेला व्यक्ति था जो परिवार का भरण पोषण करता था|


5