स्पर्श भाग 1

Book: स्पर्श भाग 1

Chapter: 3. Everest: Meri Shikhar Yatra

Subject: Hindi - Class 9th

Q. No. 9 of Maukhik

Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi

9

निम्मलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए-

लेखिका की सफलता पर कर्नल खुल्लर ने उसे किस शब्दों में बधाई दी?

लेखिका के एवरेस्ट पर चढ़ जाने की सफलता पर कर्नल खुल्लर ने उन्हें बधाई देते हुए कहा, 'मैं तुम्हारी इस अनूठी उपलब्धि के लिए तुम्हारे माता-पिता को बधाई देना चाहूंगा!' उन्होंने ये भी कहा कि देश को तुम पर गर्व है और अब तुम ऐसे संसार में वापस जाओगी जो तुम्हारे अपने पीछे छोड़े हुए संसार से एकदम भिन्न होगा।


9

Chapter Exercises

More Exercise Questions