निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (50-60) शब्दों में लिखिए-

उपनेता प्रेमचंद्र ने किन स्थितियों से अवगत कराया?

उपनेता प्रेमचंद अग्रिम दल का नेतृत्व कर रहे थे। उन्होंने पहली बड़ी बाधा खंबु हिमपात की स्थिति से पर्वतरोहियों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि उनके दल ने कैंप जो हिमपात के ठीक ऊपर है वहां तक के रास्ते को साफ कर दिया है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि पुल बनाकर, रस्सियां बांधकर और झंडियों से रास्ता चिन्हित कर सभी बड़ी कठिनाइयों का जायजा ले लिया गया है। प्रेमचंद ने सभी लोगों को इस बात का भी ख्याल करवाया कि ग्लेशियर बर्फ की नदी है और बर्फ अभी भी गिर रही है। हिमपात में अमियमित और अनिश्चत बदलाव की वजह से अभी तक के किए गए सभी बदलाव बेकार जा सकते हैं और हमें रास्ता खोलने का काम दोबारा करना पड़ सकता है।


3