निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (50-60) शब्दों में लिखिए-

हिमपात किस तरह होता है और उससे क्या-क्या परिवर्तन आते हैं?

जब बर्फ के खंड अव्यवस्थित ढंग से गिरते हैं तो हिमपात बनता है। हिमपात अनियमित और अनिश्चित होता है। ग्लेश्यिर के गिरने से अक्सर बर्फ में हलचल हो जाती है और इस प्रकार के अन्य हलचलें ही हिमपात का कारण बनती हैं| इससे बड़ी-बड़ी बर्फ की चट्टानें गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव में नीचे की ओर गिरने लगती हैं जिस वजह से खतरनाक स्थिति पैदा हो जाती है। धरातल पर दरारें पड़ जाती हैं जो अक्सर गहरी-गहरी चौड़ी दरारों का रूप ले लेती हैं। इस वजह से पर्वतरोहियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।


3