निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (50-60) शब्दों में लिखिए-

चढ़ाई के समय एवरेस्ट की चोटी की स्थिति कैसी थी?

जब लेखिका एवरेस्ट पर चढ़ाई कर रही थीं तो वहां पर जमी बर्फ सीधी और ढलाऊ थी। उनके पहुंचने पर वहां तेज हवा के कारण हर्फ उड़ रही थी। चट्टानें इतनी भुरभुरी थी कि ऐसा लग रा था जैसे शीशे की चट्टानें बिछी हों। बर्फ को काटने के लिए उन लोगों को फावड़े का इस्तेमाल करना पड़ा ताकि वे स्वयं को सुरक्षित और स्थिर रख सकें। एवरेस्ट की चोटी शंकु आकार थी और वहां इतनी जगह नहीं थी कि दो व्यक्ति एक साथ खड़े हो पाएं। चारों ओर बस हजारों मीटर लंभी सीधी ढलान थी।


2