निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (50-60) शब्दों में लिखिए-

सम्मिलित अभियान में सहयोग एवं सहायता की भावना का परिचय बचेंद्री के किस कार्य से मिलता है?

बचेंद्री के व्यवहार से सहयोग और सहायता का परिचय उस समय मिलता है जब उसने अपने दल के दूसरे सदस्यों की मदद करने का निर्णय लिया। लेखिका ने एक थरमस में जूस और दूसरे में चाय भरी और बर्फीली हवा चलने के बावजूद वह तंबू से बाहर निकलीं और नीचे उतरने लगीं।

वह ये जूस और चाय लेकर अपने पर्वतारोही साथी जोकि पीछे छूट गया था को देने के लिए जा रही थीं। जय ने उनके इस प्रयास को खतरनाक बताया तो उसकी इस बात के जवाब में बचेंद्री ने कहा, 'मैं भी और की तरह पर्वतरोही हूं, इसलिए इस दल में आई हूं। शारीरिक रूप से ठीक हूं। इसलिए अगर मैं अपने साथियों को मदद करने के लिए थोडा बहुत जोखिम उठा सकती हैं अगर उन्हें मेरी मदद की आवश्यकता है| यह वाकया उनकी सहयोगी प्रवृत्ति को दर्शाता है।


3