Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
निम्नलिखित पंक्तियों में उचित विराम चिन्ह का प्रयोग कीजिएः
क) उन्होंने कहा तुम एक पक्की पर्वतीय लड़की लगती हो तुम्हें तो शिखर पर पहले ही प्रयास में पहुँच जाना चाहिए
ख) क्या तुम भयभीत थीं
ग) तुमने इतनी बड़ी जोखिम क्यों ली बचेंद्री
1- उन्होंने कहा, “तुम एक पक्की पर्वतीय लड़की लगती हो। तुम्हें तो शिखर पर पहले ही प्रयास में पहुंच जाना चाहिए।“
2- “क्या तुम भयभीत हो”?
3- “तुमने इतनी बड़ी जोखिम क्यों ली? बचेंद्री।“