Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
निम्नलिखित शब्दों मे उपयुक्त उपसर्ग लगाइए-
वास, व्यवस्थित, कूल, गति, रोहण, रक्षित
वास- प्रवास
व्यवस्थित- सुव्यवस्थित
कूल- प्रतिकूल
गति- प्रगति
रोहण- आरोहण
रक्षित- आरक्षित
इस पाठ में प्रयुक्त निम्नलिखित शब्दों की व्याख्या पाठ का संदर्भ देकर कीजिए-
निहारा है, धसकना, खिसकना, सागरमाथा, जायज़ा लेना, नौसिखिया
निम्नलिखित पंक्तियों में उचित विराम चिन्ह का प्रयोग कीजिएः
क) उन्होंने कहा तुम एक पक्की पर्वतीय लड़की लगती हो तुम्हें तो शिखर पर पहले ही प्रयास में पहुँच जाना चाहिए
ख) क्या तुम भयभीत थीं
ग) तुमने इतनी बड़ी जोखिम क्यों ली बचेंद्री
नीचे दिए गए उदाहरण के अनुसार निम्नलिखित शब्द-युग्मों का वाक्य में प्रयोग कीजिए-
उदाहरण- हमारे पास एक वॉकी-टॉकी था|
टेढ़ी-मेढ़ी
हक्का-बक्का
गहरे-चौड़े
इधर-उधर
आस-पास
लंबे-चौड़े
उदाहरण के अनुसार विलोम शब्द लिखिए-
उदाहरणः अनुकूल- प्रतिकूल
नियमित- ..............
विख्यात-............
आरोही-.................
निश्चित-............
सुंदर- ......................
निम्नलिखित क्रिया विशेषणों को उचित प्रयोग करते हुए रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-
अगले दिन, कम समय में, कुछ देर बाद, सुबह तक
क) मैं..............यह कार्य कर लूँगा।
ख) बादल घिरने के .................ही वर्षा हो गई।
ग) उसने बहुत.............इतनी तरक्की कर ली।
घ) नाङकेसा को...............गाँव जाना था।