Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
निम्मलिखित प्रश्नों के उत्तर एक दो पंक्तियों में दीजिए-
तीसरे दिन सुबह अतिथि ने क्या कहा?
तीसरे दिन सुबह अतिथि ने लोंड्री में कपड़े देने के लिये कहा क्योंकि उनके कपड़े गंदे हो गये थे ओर उनको धुलाने थे|
अतिथि कितने दिनों से लेखक के घर में रह रहा है?
पति-पत्नि ने मेहमान का स्वागत कैसे किया?
दोपहर के भोजन को कौन-सी गरिमा प्रदान की गयी?
सत्कार की ऊष्मा समाप्त होने पर क्या हुआ?