स्पर्श भाग 1

Book: स्पर्श भाग 1

Chapter: 4. Tum Kab Jaaoge Atithi

Subject: Hindi - Class 9th

Q. No. 1 A of Likhit

Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi

1 A

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (25-30) शब्दों में लिखिए-

लेखक अतिथि को कैसी विदाई देना चाहता था?

लेखक अतिथि को सम्मानजनक और भावपूर्ण विदाई देना चाहते थे लेखक और उनकी पत्नी ने पहले दिन अतिथि का बहुत अच्छे से आदर-सत्कार किया था लेखक ने उनके साथ ढेर सारी बाते की, उन्होंने खूब ठहाके भी लगाये| लेखक अतिथि का भरपूर सत्कार कर चुके थे और वे अगले दिन अतिथि को सम्मानपूर्वक विदा करना चाहते थे| लेकिन अतिथि लेखक और उसके परिवार के लिए विवशता का पर्याय बन गए थे और इस प्रकार लेखक जैसी विदाई अतिथि को देना चाहते थे नहीं दे पाए|


1

Chapter Exercises

More Exercise Questions