निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (25-30) शब्दों में लिखिए-
लेखक अतिथि को कैसी विदाई देना चाहता था?
लेखक अतिथि को सम्मानजनक और भावपूर्ण विदाई देना चाहते थे लेखक और उनकी पत्नी ने पहले दिन अतिथि का बहुत अच्छे से आदर-सत्कार किया था लेखक ने उनके साथ ढेर सारी बाते की, उन्होंने खूब ठहाके भी लगाये| लेखक अतिथि का भरपूर सत्कार कर चुके थे और वे अगले दिन अतिथि को सम्मानपूर्वक विदा करना चाहते थे| लेकिन अतिथि लेखक और उसके परिवार के लिए विवशता का पर्याय बन गए थे और इस प्रकार लेखक जैसी विदाई अतिथि को देना चाहते थे नहीं दे पाए|