Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (50-60) शब्दों में लिखिए-
कौन-सा आघात अप्रत्याशित था और उसका लेखक पर क्या प्रभाव पड़ा?
अतिथि को घर आये दो दिन हो चुके थे और लेखक को उम्मीद थी की शायद तीसरे दिन अतिथि चला जायेगा लेकिन जब तीसरे दिन अतिथि ने धोबी से कपड़े धुलवाने की इच्छा प्रकट की तो लेखक के लिए ये अप्रत्याशित आघात था। धोबी को कपड़े धुलने देने का मतलब था कि अतिथि अभी और कुछ दिन रुकना चाहता है। इस आघात का लेखक पर यह प्रभाव पड़ा कि वह अतिथि को राक्षस समझने लगा। उनके सत्कार की ऊष्मा समाप्त हो गयी। लेखक अतिथि को ‘गेट आउट’ तक कहने के लिए तैयार हो गया|