निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (50-60) शब्दों में लिखिए-

‘संबंधों का संक्रमण के दौर से गुजरना’- इस पंक्ति से आप क्या समझते हैं? विस्तार से लिखिए।

‘संबंधों का संक्रमण के दौर से गुज़रना’ – इस पंक्ति का आशय है संबंधों में परिवर्तन आना। जब लेखक के घर अतिथि आया तो लेखक व उनकी पत्नी ने उसका स्वागत प्रसन्नता पूर्वक किया था। अतिथि के स्वागत के लिए शानदार डिनर बनाया, उनके साथ बहुत सारी बातें की, ठहाके लगाये। लेखक ने उस एक दिन के लिए मेहमानवाजी में कोई कमी नही रखी लेकिन अतिथि चार पाँच दिन रुक गया तो स्थिति में बदलाव आने लगा और संबंध बदलने लगे। संबंधो की मधुरता, कटुता में परिवर्तित हो गयी। लेखक एवं अतिथि के बीच होने वाली सारी बातचीत समाप्त हो गयी| सत्कार की ऊष्मा समाप्त हो गयी और लेखक अतिथि को गेट आउट तक कहने के लिए मजबूर हो गये ताकि अतिथि किसी प्रकार उनके घर से चले जाएँ|


1